Exclusive | अजिंक्य रहाणे और ईडन की पिच मामले में विवाद बढ़ा, अब क्यूरेटर ने कहा- केकेआर का एक कोच आया था और उसने मुझसे पूछा कि...

आईपीएल 2025 सीजन के आगाज को अभी कुछ दिन ही हुए हैं और केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ होने वाले पिच विवाद पर पिच क्यूरेटर सुजान मुख़र्जी ने दी सफाई.

Profile

Nitin Srivastava

अपडेट:

Kolkata Knight Riders captain Ajinkya Rahane is in action during a practice session

केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे

Highlights:

आईपीएल में केकेआर के साथ पिच विवाद

पिच क्यूरेटर ने अब पूरे मामले पर दी सफाई

आईपीएल 2025 सीजन के आगाज को अभी सप्ताहभर भी नहीं हुआ है कि केकेआर कप्तान अजिंक्य रहाणे और कोलकाता के घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स मैदान के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी के बीच विवाद बढ़ता चला जा रहा है. केकेआर की टीम को घरेलू मैदान में जब आरसीबी के सामने हार मिली तो रहाणे ने कहा था कि पिच थोड़ी ऐसी होनी चाहिए, जिससे हमारे स्पिनर्स को मदद मिले. लेकिन पिच क्युरेटर सुजान मुखर्जी ने फ्रेंचाइज की मांग पर पिच बनाने से मना कर दिया था. जिस पर अब उन्होंने स्पोर्ट्स तक से ख़ास बातचीत में सब कुछ साफ़ कर दिया है. 


सुजान मुखर्जी और रहाणे का क्या था पंगा ?

दरअसल, केकेआर को जब आरसीबी के सामने हार मिली तो रहाणे ने पिच पर दोष मढ़ा और कहा था कि हम चाहेंगे कि पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद करे, लेकिन ये विकेट पिछले डेढ़ दिन से कवर के नीचे था. हालांकि हमारे स्पिनर्स किसी भी विकेट पर गेंद टर्न करा सकते हैं. 

वहीं रहाणे के इस बयान के बाद सुजान मुखर्जी का बयान सामने आया था कि वह फ्रेंचाइज की मांग पर अब पिच को बलदने नहीं जा रहे हैं. इसे आईपीएल और बीसीसीआई के नियमों के अनुसार बनाया गया है. सुजान के इस बयान के बाद न्यूजीलैंड के पूर्व कमेंटेटर साइमन डूल और हर्षा भोगले ने सुजान पर निशाना साधा और केकेआर को ईडन गार्डन्स मैदान छोड़ने की सलाह दे डाली थी. 

सुजान मुखर्जी ने अब दी सफाई 


अब सुजान मुखर्जी ने स्पोर्ट्स तक से ख़ास बातचीत में कहा, 

पहली बात तो किसी भी अधिकारी या खिलाड़ी ने पहले मैच के लिए पिच की स्पेशलिटी के बारे में नहीं पूछा. अभ्यास के समय एक कोच ने मुझसे पिच के व्यवहार के बारे में पूछा तो मैंने कहा कि घूमेगा भी और अच्छा चलेगा. मैंने केकेआर को कभी किसी बात से मना नहीं किया और हम लंबे समय से अच्छे संबंध में हैं. मैंने बीसीसीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार पिच तैयार की और जो लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं, उन्हें कुछ नहीं पता. 


अब घर में कब खेलेगी केकेआर ?


आरसीबी के सामने अपने घरेलू मैदान में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर को हार मिली. इसके बाद उनकी टीम ने गुवाहाटी के मैदान में राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की. केकेआर की टीम अगला मुकाबला मुंबई के सामने वानखेड़े मैदान में 31 मार्च को खेलेगी और इसके बाद तीन अप्रैल को फिर से कोलकाता की टीम ईडन गार्डन्स के घरेलू मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी. जिसमें पिच का रवैया देखने लायक होगा.

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share