धोनी की दीवानगी से चेन्नई सुपर किंग्स को कैसे हो रहा है नुकसान? अंबाती रायुडू ने बताई अंदर की बात

आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना अब विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा और इससे पहले अंबाती रायुडू ने बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

MS Dhoni, Virat Kohli (PTI Photo)

MS Dhoni, Virat Kohli (PTI Photo)

Highlights:

चेन्नई और आरसीबी के बीच बड़ा मुकाबला

धोनी की दीवानगी पर रायुडू ने साधा निशाना

आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना अब विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होना है. आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने महेंद्र सिंह धोनी और उनके प्रति फैंस की दीवानगी को लेकर चौकाने वाला बयान दिया है. रायुडू का मानना है कि धोनी के प्रति फैंस की चाहत से सीएसके को नुकसान भी झेलना पड़ता है. 


अंबाती रायुडू ने क्या कहा ?

43 साल के हो चुके धोनी चेन्नई के लिए बीते कुछ सीजने से काफी नीचे बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं. तब तक सिर्फ कुछ ही गेंदे मैच में बाकी होती हैं. धोनी का बल्लेबाजी क्रम अक्सर रवींद्र जडेजा के बाद होता है. ऐसे में जडेजा जैसे ही बीते सीजन बैटिंग के लिए मैदान में आते थे तो फैंस उनके आउट होने की दुआ करने लगते थे. जिससे वह धोनी की बैटिंग की झलक पा सके. 

अंबाती रायुडू ने इसी चीज को लेकर ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, 

चेन्नई के लिए लोग सीएसके के फैंस बाद में बल्कि धोनी के फैंस पहले हैं. उनकों किसी कारण से थाला कहा जाता है. सीएसके के भीतर वो ही बड़े फैसले लेते हैं. 


रायुडू ने आगे कहा, 

कोई भी ये बात खुलकर नहीं बोलेगा लेकिन खिलाड़ियों ने इसका (धोनी के फैंस)निगेटिव इम्पैक्ट महूसस किया है. हम सब धोनी को चाहते हैं और उनको देखना पसंद करते हैं. उनकी बैटिंग के लिए सभी दीवाने हैं.  लेकिन कभी-कभी बुरा महसूस होता है कि फैंस वाकई में सीएसके के खिलाड़ी के आउट होने का इंतजार कर रहे होते हैं.


चेन्नई का आरसीबी से मुकाबला 


वहीं धोनी की बात करें तो साल 2020 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद से वह सिर्फ आईपीएल में ही क्रिकेट खेलते नजर आते हैं. 43 साल के हो चुके धोनी चेन्नई के लिए पूरे मैच में विकेटकीपिंग करते नजर आते हैं. जबकि काफी अंत में बैटिंग के लिए मैदान में आते हैं. यही कारण है कि चेन्नई के फैंस उनकी बैटिंग देखने के लिए अंतिम समय में बाकी बल्लेबाजों के आउट होने की दुआ करने लगते हैं. चेन्नई और आरसीबी के बीच कड़ा मुकाबला चेपक में खेला जाना है और फैंस इस मैच में भी धोनी की बैटिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे.

ये भी पढ़े :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share