KKR ने श्रेयस अय्यर को 4.4 करोड़ में टीम में किया शामिल तो सबसे तूफानी गेंदबाज को मिले 8.4 करोड़, IPL मेगा नीलामी से पहले जानें ये क्या हुआ

श्रेयस अय्यर को केकेआर ने फिर अपनी टीम में शामिल किया है. मॉक नीलामी के दौरान अय्यर को 4.4 करोड़ रुपए में खरीदा गया है जबकि स्टार्क को 8.4 करोड़ रुपए मिले है.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

चंदू पंडित और श्रेयस अय्यर जीत के बाद एक दूसरे संग गले मिलते

Highlights:

अय्यर को केकेआर ने अपनी टीम में शामिल किया है

अय्यर को मॉक नीलामी में टीम ने 4.4 करोड़ रुपए दिए हैं

कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 का खिताब दिलाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को 5 महीने के भीतर ही रिलीज कर दिया गया. आईपीएल 2025 रिटेंशन को लेकर कहा जा रहा था कि अय्यर टीम छोड़ सकते हैं क्योंकि वो नीलामी में जाना चाहते हैं. और अंत में कुछ ऐसा ही हुआ जब अय्यर टीम से बाहर चले गए. अय्यर केकेआर के साथ साल 2022 आईपीएल नीलामी में 12.25 करोड़ रुपए में शामिल हुए थे और कप्तान बनाए गए थे. 

फिर केकेआर में शामिल हुए अय्यर

लेकिन अगले सीजन से पहले उन्हें चोट लग गई जिसके बाद उन्होंने पूरा सीजन मिस किया. अय्यर हालांकि बाद में केकेआर के कप्तान के तौर पर साल 2024 आईपीएल में आए और टीम को चैंपियन बना दिया. ऐसे में मेगा नीलामी में भी वो एक कप्तान के तौर पर ही एंट्री कर रहे हैं. हालांकि इस बीच नीलामी से ठीक पहले अय्यर एक फिर केकेआर का हिस्सा बने हैं. केकेआर ने मॉक ऑक्शन किया जिसमें वो एक बार फिर टीम में शामिल किए गए हैं. 

तीन बार की चैंपियन टीम ने अपने यूट्यूब चैनल पर मॉक नीलामी की लाइव स्ट्रीम की. इसी दौरान केकेआर ने अय्यर को 4.4 करोड़ रुपए में खरीदा. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि अय्यर फ्रेंचाइज के सामने ज्यादा पैसे की डिमांड रख रहे थे जिसके चलते उन्हें फ्रेंचाइज ने रिलीज करने का फैसला किया. लेकिन मॉक नीलामी में फ्रेंचाइज ने फिर उन्हें 4.4 करोड़ रुपए में साइन कर लिया. 

स्टार्क को भी मिली मोटी रकम

अय्यर ने आईपीएल में खुद को साबित किया. ऐसे में कहा जा रहा है कि मेगा नीलामी में उन्हें 15 करोड़ रुपए से ज्यादा मिल सकते हैं. पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान की तलाश है और वो अय्यर को ले सकते हैं. अय्यर साल 2020 में दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं और टीम को पहली बार फाइनल में पहुंचाया था. ऐसे में ये देखना होगा कि केकेआर अय्यर के लिए बोली लगाती है या नहीं. बता दें कि मॉक नीलामी में अय्यर को साइन करने के अलावा मिचेल स्टार्क को भी फ्रेंचाइज ने साइन किया. मिचेल को 8.4 करोड़ रुपए मिले हैं. स्टार्क को केकेआर ने पिछली नीलामी में 24.74 करोड़ रुपए में खरीदा था. स्टार्क ने इसके बाद पहले क्वालीफायर और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का प्रदर्शन किया था. 

ये भी पढ़ें:

BGT से पहले भारत के लिए बड़ी खुशखबरी, चोटिल होकर मैदान से बाहर जाने वाले खिलाड़ी की हुई वापसी, पढ़ें पूरी अपडेट

Border- Gavaskar Trophy: रोहित शर्मा पर सस्पेंस बरकरार तो गिल बाहर, इन दो खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू, पर्थ टेस्ट में कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share