आदिल रशीद ने इंग्‍लैंड के लिए फेंका T20I इतिहास का दूसरा सबसे महंगा ओवर, फिर भी चार विकेट से जीती टीम, वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज पर भी किया कब्‍जा

Adil Rashid second most expensive over: आदिल रशीद स्‍टुअर्ट ब्रॉड के बाद इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले इंग्‍लैंड के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

शे होप के विकेट का जश्‍न मनाते आदिल रशीद

Story Highlights:

आदिल रशीद ने अपने एक ओवर में पांच छक्‍के खाए.

वह टी20 क्रिकेट में दूसरा सबसे ओवर फेंकने वाले इंग्लिश गेंदबाज बन गए हैं.

England vs West Indies T20I 2025: इंग्लैंड के अनुभवी स्पिनर आदिल रशीद ने इंग्‍लैंड के लिए इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे महंगा ओवर फेंका. वेस्‍टइंडीज के खिलाफ ब्रिस्‍टल में खेले गए दूसरे टी20 मैच में उन्‍होंने एक ओवर में 31 रन लुटा दिए. राशिद ने 19वें ओवर में पांच छक्के खाए, जिसमें जेसन होल्डर ने तीन छक्के लगाए, जबकि रोमारिया शेफर्ड ने भी दो छक्के लगाए. रशीद के इस खराब ओवर के बावजूद इंग्‍लैंड की टीम इस मुकाबले को चार विकेट से जीतने में कामयाब रही. इसी के साथ इंग्‍लैंड ने तीन मैचों की सीरीज पर 20 से कब्‍जा जमा लिया है.

टीम इंडिया इन तीन शहरों में खेलेगी वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्‍ट भी हुआ शिफ्ट, BCCI ने जारी किया घरेलू सीजन का नया शेड्यूल

 

पहले बैटिंग करते हुए वेस्‍टइंडीज ने छह विकेट में 196 रन बनाए. कप्‍तान शे होप ने 39 रन, जॉनसन चार्ल्‍स ने 47 रन, रोवमैन पॉवेल ने 15 गेंदों में 34 रन और जेसन होल्‍डर ने 9 गेंदों में नॉटआउट 29 रन बनाए. वेस्‍टइंडीज  का स्‍कोर एक समय 160 के आसपास ही पहुंचता नजर आ रहा था, मगर रशीद के 19वें ओवर में विंडीज ने 31 रन जोड़ दिए.

ब्रॉड के बाद दूसरे गेंदबाज

रशीद का इंटरनेशनल टी20 में इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी का फेंका गया दूसरा सबसे महंगा ओवर है. इससे पहले 2007 के टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड ने 36 रन का ओवर फेंका था. युवराज सिंह ने मैच में ब्रॉड के 36 रन के ओवर में लगातार छह छक्के लगाए थे. रशीद ने चार ओवर में 59 रन देकर शे होप का एक विकेट लिया.

इंग्‍लैंड ने विंडीज के दिए 197 रन के टार्गेट को 18.3 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इंग्‍लैंड के लिए सबसे ज्‍यादा 47 रन जॉस बटलर ने बनाए. उनके अलावा कप्‍तान हैरी ब्रूक ने 20 गेंदों में 34 रन और जैकब बेथेल ने 10 गेंदों में 26 रन और टॉम बैंटन ने 11 गेंदों में नॉटआउट 30 रन बनाए. 25 रन पर दो विकेट लेने वाले ल्‍यूक वुड प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. इंग्‍लैंड ने पहला टी20 मैच 21 रन से जीता था. सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच 10 जून को खेला जाएगा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share