World Cup 2025 के वॉर्म अप मैचों के शेड्यूल का ऐलान, इन चार वेन्यू पर होंगे 9 मैच, इन 3 देशों से खेलेगी भारत की 2 टीमें, देखिए पूरा कार्यक्रम

World Cup 2025 Warm up Schedule: भारत और श्रीलंका के चार वेन्यू पर 25 से 28 सितंबर के बीच वर्ल्ड कप 2025 के वॉर्म अप मुकाबले खेले जाएंगे. इनमें टूर्नामेंट खेल रही सभी आठ टीमें शामिल होंगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India Women Cricket Team

India Women Cricket Team (Photo-SLC)

Story Highlights:

भारत को वॉर्म अप मैचों में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से खेलना है.

ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर बाकी सभी टीमें दो-दो अभ्यास मुकाबले खेलेंगी.

इंडिया ए और श्रीलंका ए भी वर्ल्ड कप वॉर्म अप मैचों में शामिल होंगी.

भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के वॉर्म अप मैचों का ऐलान हो गया. चार वेन्यू पर नौ वॉर्म अप मुकाबले खेले जाएंगे. 25 सितंबर से ये मैच शुरू होंगे और 28 सितंबर तक खेले जाएंगे. इसके दो दिन बाद 30 सितंबर से वर्ल्ड कप का आगाज होगा. आईसीसी ने बताया कि बेंगलुरु में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम और सेंटर ऑफ एक्सीलेंड ग्रांउड, कोलंबो में आर प्रेमदासा स्टेडियम और कोलंबो क्रिकेट क्लब ग्रांउड में वॉर्म अप मुकाबले होंगे. वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने वाली सभी आठ टीमें इसमें हिस्सा लेंगी और प्रैक्टिस करेंगी. ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर बाकी सभी टीमें दो-दो अभ्यास मुकाबले खेलेंगी.

IND vs ENG: इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद इन दो खिलाड़ियों को किया बाहर, चौथे मैच से पहले किया ऐलान

भारत और श्रीलंका की मुख्य टीमों के अलावा इंडिया ए और श्रीलंका ए टीमें भी वॉर्म अप का हिस्सा होंगे. इसके तहत इंडिया ए एक और श्रीलंका ए को दो मैच खेलने हैं. सबसे पहले 25 सितंबर को भारत और इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के मुकाबले से वॉर्म अप मैचों का आगाज होगा. ये दोनों मैच बेंगलुरु में रखे गए हैं. वहीं कोलंबो में उसी दिन श्रीलंका को पाकिस्तान और बांग्लादेश को श्रीलंका ए से खेलना है.

27 दिसंबर को वॉर्म अप मैचों में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड, भारत-न्यूजीलैंड और श्रीलंका-बांग्लादेश की टक्कर होगी. अगले दिन यानी 28 सितंबर को साउथ अफ्रीका-इंडिया ए और पाकिस्तान-श्रीलंका ए का मुकाबला है.

 

महिला वर्ल्ड कप 2025 वॉर्म अप मैचों के शेड्यूल

तारीख मैच वेन्यू समय
25 सितंबर भारत-इंग्लैंड बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलैंस ग्राउंड, बेंगलुरु शाम 3 बजे से
25 सितंबर साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड एम चिन्नास्वामी, बेंगलुरु शाम 3 बजे से
25 सितंबर श्रीलंका-पाकिस्तान कोलंबो क्रिकेट क्लब, कोलंबो शाम 3 बजे से
25 सितंबर बांग्लादेश-श्रीलंका ए आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो शाम 3 बजे से
27 सितंबर ऑस्ट्रलिया-इंग्लैंड बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलैंस ग्राउंड, बेंगलुरु शाम 3 बजे से
27 सितंबर भारत-न्यूजीलैंड एम चिन्नास्वामी, बेंगलुरु शाम 3 बजे से
27 सितंबर श्रीलंका-बांग्लादेश कोलंबो क्रिकेट क्लब, कोलंबो शाम 3 बजे से
28 सितंबर साउथ अफ्रीका-इंडिया ए बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलैंस ग्राउंड, बेंगलुरु शाम 3 बजे से
28 सितंबर पाकिस्तान-श्रीलंका ए कोलंबो क्रिकेट क्लब, कोलंबो शाम 3 बजे से

भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे मेजबानी

 

महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत समेत आठ टीमें खेल रही है. इसके तहत ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश शामिल है. वेस्ट इंडीज की टीम क्वालिफाई नहीं कर सकी. भारत और श्रीलंका में मुकाबले खेले जाएंगे. पाकिस्तानी टीम के सभी मैच श्रीलंका में होंगे. अगर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल, फाइऩल में जाती है तब भी वह मैच श्रीलंका में होगा. महिला वर्ल्ड कप 30 सितंबर से शुरू होकर 2 नवंबर तक चलेगा. पहला मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच होना है.

IND vs ENG: जोफ्रा आर्चर ने दिया ऋषभ पंत को गुस्सा दिलाने वाला बयान, आउट कर सेंड ऑफ देने पर बोले- उसने मुझे...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share