कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के 53वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हाईवोल्टेज मैच में एक रन से हरा दिया. इसके बाद कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जो कहा, उसे सुनकर राजस्थान की टीम को हार के बाद और ज्यादा दर्द होगा. रहाणे का कहना है कि एक या दो रन से मिली जीत ज्यादा संतुष्टि देती है. उन्होंने अपनी बैटिंग यूनिट की भी तारीफ की.
ADVERTISEMENT
IPL 2025: वरुण चक्रवर्ती के 'मिस्ट्री बैग' में आया नया हथियार, स्टार स्पिनर का खुलासा, कहा- चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले...
इस जीत से केकेआर की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार है. टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद केकेआर ने आंद्रे रसेल के नाबाद 25 गेंदों पर 57 रनों के अलावा अंगकृष रघुवंशी (44), रहमानुल्लाह गुरबाज (35) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (30) के योगदान की बदौलत 4 विकेट पर 206 रन बनाए. जीत के लिए 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम एक रन से पीछे रह गई. टीम ने आठ विकेट पर 205 रन बना. मैच के बाद रहाणे ने कहा-
यह वास्तव में करीबी मैच था, लेकिन मैं इस परिणाम से खुश हूं. जब आप एक या दो रन से जीतते हैं, तो यह आपको बहुत संतुष्टि देता है.
उन्होंने कहा-
गुरबाज और मेरे अलावा अंगकृष और रसेल के बीच पार्टनरशिप बहुत अच्छी रही. हम पावरप्ले में कड़ी मेहनत करना चाहते थे और उसके बाद पिच थोड़ी सूखी थी, इसलिए हम सातवें से 12वें ओवरों के बीच समझदारी से खेलना चाहते थे ताकि आखिरी ओवरों में हमारे बल्लेबाज आक्रामक तरीके से खेल सके.
उन्होंने फील्डिंग को लेकर कहा-
यह वास्तव में अहम है. अगर आप मैदान पर 10-12 रन बचा सकते हैं तो यह बहुत अच्छा है. अगर आप कुछ अच्छे कैच पकड़ सकते हैं और रन आउट कर सकते हैं तो इससे बहुत फर्क पड़ता है.
पॉइंट टेबल में अजिंक्य रहाणे की कोलकाता 11 मैचों में 5 जीत के साथ छठे स्थान पर है.
लखनऊ सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से पहले पॉन्टिंग ने प्रभसिमरन-प्रियांश को क्यों किया था चैलेंज? जीत के बाद हुआ खुलासा
ADVERTISEMENT