ICC Team Rankings: टीम इंडिया का ODI-T20 में टॉप पर कब्जा मजबूत, वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को वनडे में घाटा, श्रीलंका को फायदा, पाकिस्तान सब जगह बेहाल

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सालाना अपडेट के बाद टीम रैंकिंग जारी कर दी है. इसमें वनडे और टी20 फॉर्मेट में भारत टॉप पर बना हुआ है. दोनों फॉर्मेट में भारत ने पिछले एक साल में कामयाबी हासिल की है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Team India (File Photo: PTI)

Team India (File Photo: PTI)

Highlights:

सालाना अपडेट के बाद आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में भारत के 124 रेटिंग पॉइंट हो गए.

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले एक साल में वनडे-टी20 में कमाल किया है.

आईसीसी ने पहली बार सालाना अपडेट के बाद 100 टीमों को आईसीसी टी20 रैंकिंग में रखा है.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सालाना अपडेट के बाद टीम रैंकिंग जारी कर दी है. इसमें वनडे और टी20 फॉर्मेट में भारत टॉप पर बना हुआ है. दोनों फॉर्मेट में भारत ने पिछले एक साल में कामयाबी हासिल की है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीता और इसके बाद मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की. सालाना अपडेट के बाद आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में भारत के 124 रेटिंग पॉइंट हो गए. यह पहले 122 रेटिंग पॉइंट थे तो भारत को दो अंक का फायदा हुआ. उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी की उपविजेता टीम न्यूजीलैंड है. उसने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया. 

श्रीलंका को ICC ODI Team Rankings में बड़ा फायदा

 

ऑस्ट्रेलिया दूसरे से फिसलकर तीसरे नंबर पर है. श्रीलंका को सालाना अपडेट के बाद आईसीसी रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. पिछले कुछ महीनों में घर पर भारत और ऑस्ट्रेलिया को हराने का उसे काफी लाभ मिला है. टीम अब पांच रेटिंग पॉइंट के फायदे के साथ चौथे नंबर पर आ गई. उसने पाकिस्तान (पांचवें) और साउथ अफ्रीका (छठे) को पीछे धकेला है. पाकिस्तान को एक रेटिंग पॉइंट मिला है तो प्रोटीयाज टीम को चार गंवाने पड़े. बाकी टीमों में अफगानिस्तान (सातवें) और इंग्लैंड (आठवें) के नाम हैं.

इंग्लिश टीम को हालिया नाकामी ले डूबी. उसे चार रेटिंग पॉइंट का नुकसान हुआ है. वेस्ट इंडीज (नौवें) और बांग्लादेश (10वें) टॉप-10 टीमों को पूरा करती हैं. टॉप-10 से बाहर अमेरिका को छह रेटिंग पॉइंट का फायदा हुआ और वह 15वें स्थान पर है. ओमान 16वें नंबर पर हैं.

ICC T20I Team Rankings में क्या है टीमों का हाल

 

टी20 फॉर्मेट को देखा जाए तो भारत यहां पर भी सबसे आगे है. ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर है. दोनों के बीच का अंतर नौ रेटिंग पॉइंट का रह गया. 2022 टी20 वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड तीसरे, न्यूजीलैंड चौथे, वेस्ट इंडीज पांचवें और साउथ अफ्रीका छठे नंबर पर है. श्रीलंका सातवें, पाकिस्तान आठवें, बांग्लादेश नौवें और अफगानिस्तान 10वें नंबर पर है. आईसीसी ने पहली बार सालाना अपडेट के बाद 100 टीमों को आईसीसी टी20 रैंकिंग में रखा है. 2019 में जब पहली बार ग्लोबल रैंकिंग जारी हुई तब 80 टीमें हुआ करती थी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share