राजस्थान रॉयल्स कैंप में फिलहाल सबकुछ ठीक नहीं है. आईपीएल 2025 सीजन में संजू सैमसन टीाम के कप्तान थे. लेकिन अब एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है कि संजू सैमसन फ्रेंचाइज छोड़ सकते हैं. आईपीएल 2026 मिनी नीलामी से पहले वो फ्रेंचाइज को छोड़ना चाहते हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार सैमसन ने रॉयल्स से बात की है और कहा है कि वो फ्रेंचाइज छोड़ना चाहते है.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के तुरंत बाद BCCI ने शुरू की नए कोच की तलाश, बैटिंग-बॉलिंग समेत चार पोस्ट के लिए मांगे आवेदन
कप्तान छोड़ना चाहता है फ्रेंचाइज
संजू सैमसन ने कहा है कि या तो फ्रेंचाइज उन्हें ट्रेड करे या फिर रिलीज करे जिससे वो नीलामी में खुद को रजिस्टर कर पाएं. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि सैमसन के परिवार के लोगों ने साफ कहा है कि 30 साल का खिलाड़ी रॉयल्स के साथ अब आगे और नहीं खेलना चाहते हैं.
रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमसन राजस्थान के लिए ओपनिंग करना चाहते हैं और खुद की बैटिंग पोजिशन चुनने के लिए आजादी चाहते हैं. लेकिन वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल का ओपनिंग करना उनके लिए राह मुश्किल कर रहा है.
चेन्नई को है सैमसन का इंतजार
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में कई ऐसी अफवाहें उड़ी कि चेन्नई सुपर किंग्स संजू सैमसन को साइन करना चाहती है. लेकिन रॉयल्स की टीम अपना कप्तान नहीं खोना चाहती है. रिपोर्ट के अनुसार साल 2008 के चैंपियंस ने हर फ्रेंचाइज से बात की है जिससे किसी तरह ट्रेड डील हो सके.
सुपर किंग्स ने खुलकर दिलचस्पी दिखाई है, लेकिन वे खिलाड़ियों को रिलीज नहीं करना चाहते, जिससे सीधा व्यापार मुश्किल हो जाता है. सैमसन जैसे खिलाड़ी, जिन्हें पिछले साल 18 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया था. ऐसे में उनके लिए पूरी तरह से नकद सौदा कथित तौर पर आरआर के लिए संभव नहीं है.
सीएसके के अधिकारियों ने कहा कि मौजूदा हालात में, सैमसन को हासिल करने की उनकी सबसे अच्छी उम्मीद नीलामी में शामिल होने पर ही है. ऐसा ही कुछ अन्य फ्रेंचाइजियों के साथ भी बताया जा रहा है, जिन्होंने रुचि तो दिखाई है, लेकिन रॉयल्स को संतुष्ट करने वाला कोई सौदा पेश नहीं किया है.
ADVERTISEMENT