IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स की हार के बाद ऋषभ पंत बुरी तरह घिरे, विकेटकीपिंग तक छोड़ने के लिए कहा गया

आईपीएल 2025 के अहम मुकाबले में पंजाब किंग्‍स के हाथों हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्‍तान ऋषभ पंत आलोचकों से बुरी तरह से घिर गए हैं.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

ऋषभ पंत

Highlights:

ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में खराब दौर से गुजर रहे हैं.

पंत 10 पारियों में सिर्फ 128 रन ही बना पाए हैं.

उनकी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स भी 11 में से छह मैच गंवा चुकी है.

आईपीएल 2025 के अहम मुकाबले में पंजाब किंग्‍स के हाथों हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्‍तान ऋषभ पंत आलोचकों से बुरी तरह से घिर गए हैं. इस हार के बाद उन्‍हें विकेटकीपिंग छोड़ने के लिए कहा जाने लगा है.  आईपीएल 2025 ऋषभ पंत के लिए एक भूलने वाला सीजन साबित हो रहा है, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले साल मेगा ऑक्‍शन में रिकॉर्ड तोड़ राशि में साइन किया था. जबकि फ्रेंचाइज भी इस सीजन खराब दौर से गुजर रही है. पंत ने अब तक 10 पारियों में सिर्फ 128 रन बनाए हैं, जिसमें से 63 रन एक पारी में आए हैं. 

KKR के अजिंक्‍य रहाणे ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के जख्‍मों पर छिड़का नमक, बोले- एक- दो रन से मिली जीत तो...


पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर और टी20 वर्ल्‍ड कप विनर कप्तान एरॉन फिंच का मानना ​​है कि विकेटकीपर के रूप में अपनी भूमिका को देखते हुए पंत को गेंदबाजों के साथ प्रभावी कम्‍यूनिकेशन स्‍थापित करने में परेशानी हो रही है.  फिंच ने जियोहॉटस्टार पर कहा-

जब आप विकेटकीपर हों तो टीम की कप्तानी करना वाकई मुश्किल होता है.आपके और आपके गेंदबाजों के बीच कम्‍यूनिकेशन के लिए आपको शायद कुछ सेकंड मिलते हैं. जाहिर है ओवरों के बीच घड़ी पर बहुत जोर दिया जाता है, लेकिन आपके पास ओवरों के बीच अपने गेंदबाज से बात करने के लिए 10-15 सेकंड हो सकते हैं. तो फिर यह निकोलस पूरन पर आता है, जो शायद विकेट के सामने कहीं होते हैं, फिर मैसेज रिले करना शुरू करते हैं; यह वास्तव में मुश्किल हो सकता है. वास्तव में एक योजना के लिए कमिट होना, क्योंकि गेंदबाज की सोच गेंद दर गेंद बदल सकती है, और ऋषभ की भी. आप देख सकते हैं कि वह पूरे समय कितना एनिमिटेड और निराश रहते है. 

फिंच ने सुझाव दिया कि पंत को कुछ मैचों में विकेटकीपिंग नहीं करने से फायदा हो सकता है और उनकी जगह निकोलस पूरन को स्टंप के पीछे उनकी जगह लेने के लिए कहा जा सकता है.

तो शायद यह एक ऐसा मौका है, जहां वह कहते कि 'ठीक है, पूरन आप बस एक या दो मैच के लिए विकेटकीपिंग करो. मुझे बस कुछ लय हासिल करने की जरूरत है. अपने गेंदबाजों के साथ कुछ कम्‍यूनिकेशन स्‍थापित करने की जरूरत ह, ताकि हम अपनी योजना और मैनेजमेंट को थोड़ा बेहतर तरीके से शुरू कर सकें.' क्योंकि जब आप स्टंप के पीछे होते हैं तो कम्‍यूनिकेशन का टूटना वास्तव में होता है. 


उन्होंने कहा-

लेकिन तब से खेल थोड़ा बदल गया है. खेल अब बहुत तेज हो गया है; एक या दो गेंदें खेल की पूरी गति को बदल सकते हैं, इसलिए मुझे लगता है कि आपको अपने गेंदबाज के साथ लगातार कम्‍यूनिकेशन की जरूरत है. अक्सर श्रेयस अय्यर मिड-ऑफ पर होते हैं, शुभमन गिल मिड-ऑन पर होते हैं - हर समय वहां ऐसे लोग होते हैं. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share