Faf Du Plessis goodbye to RCB: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अलविदा कह दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक मैसेज लिखा है. डुप्लेसी ने इस मैसेज में कहा कि वो आरसीबी, फैन बेस टीम और मैनेजमेंट का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. 40 साल के खिलाड़ी ने कहा कि वो आरसीबी टीम के साथ बिताए गए बेहतरीन पल कभी नहीं भुला पाएंगे. फ्रेंचाइज ने डुप्लेसी को रिटेन नहीं किया जिसके बाद उनकी नीलामी में एंट्री हुई. आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के दौरान भी डुप्लेसी ने राइट टू मैच का इस्तेमाल नहीं किया.
ADVERTISEMENT
इंस्टाग्राम पर लिखा विदाई मैसेज
डुप्लेसी ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, अब जब मैं आरसीबी के साथ अपना चैप्टर खत्म कर रहा हूं तो मैं यहां अपने सफर को फिर से याद करना चाहता हूं. तीन साल पहले जब मैं फ्रेंचाइज के साथ जुड़ा था तब मुझे बिल्कुल भी पता नहीं था कि मेरा ये सफर इतनी जल्दी खत्म हो जाएगा. लेकिन अब मुझे इस शहर से प्यार हो जाएगा. ये जगह और यहां के लोग मेरी जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं. मैं यहां की यादें और कनेक्शन को अपने साथ हमेशा रखूंगा. इन तीन सालों को स्पेशल बनाने के लिए आप सभी का शुक्रिया.
डुप्लेसी ने आगे कहा कि, चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना मेरे करियर का अब तक का सबसे शानदार अनुभव था. एनर्जी, पैशन और फैंस का जो मुझे सपोर्ट मिला वो कमाल था. जब जब मैं मैदान पर कदम रखता था उस दौरान स्टेडियम का माहौल जादू की तरह होता था. अब जब मैं गुडबाय कह रहा हूं तो मैं सभी को धन्यवाद करना चाहता हूं. फैंस, स्टाफ, टीम, मालिक. सभी के साथ ये सफर यादगार रहा. ढेर सारा प्यार.
दिल्ली कैपिटल्स खेलेंगे डुप्लेसी
बता दें कि डुप्लेसी को अब दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी बेस कीमत 2 करोड़ रुपए में खरीदा है. आरसीबी के लिए पिछले तीन सालों से डुप्लेसी कप्तानी संभाल रहे थे और टीम को वो आईपीएल 2024 में प्लेऑफ्स तक लेकर गए. साल 2023 में इस खिलाड़ी ने टीम के लिए 700 से ज्यादा रन बनाए थे. ऐसे में अब डुप्लेसी की गैरमौजूदगी में विराट कोहली के साथ फिल सॉल्ट ओपन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के बीच आई बेहद बुरी खबर, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की मौत, सदमे में क्रिकेट जगत