IPL में हरेक डॉट बॉल के बदले कहां पर लगाए जा रहे हैं पौधे, जानिए बीसीसीआई देश में किस जगह कर रही काम

आईपीएल 2025 में हरेक डॉट बॉल के बदले 500 पौधे लगाए जा रहे हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले यह जानकारी दी थी. इससे पिछले के सीजन में देखा गया था कि केवल प्लेऑफ्स के दौरान ही डॉट बॉल होने पर पौधे लगाए जाते थे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

IPL dot ball tree

Highlights:

आईपीएल में 2023 के सीजन से डॉट बॉल पर पौधे लगाने का अभियान शुरू हुआ.

आईपीएल 2025 से लीग मैचों से ही डॉट बॉल पर पौधे लगाए जा रहे हैं.

डब्ल्यूपीएल में भी डॉट बॉल रहने पर पौधे लगाए जा रहे हैं.

आईपीएल 2025 में मैचों के दौरान जब भी गेंद डॉट यानी खाली रहती है तब स्कोरकार्ड पर ग्रीन रंग का निशान बना आता है. इसका मतलब होता है कि अब डॉट बॉल के बदले पौधा लगाया जाएगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2023 के आईपीएल सीजन से इसका आगाज किया था. तब प्लेऑफ्स मैचों के दौरान ही डॉट बॉल पर पौधे लगाए जाते थे. आईपीएल 2025 से बीसीसीआई ने लीग मैचों से ही एक डॉट बॉल पर 500 पौधे लगाने की जानकारी दी. लेकिन अभी तक यह साफ नहीं था कि यह पौधे कहां लगाए जा रहे हैं. अबी बीसीसीआई ने इस बारे में संशय दूर किया है.

आईपीएल ने बताया कि इस सीजन में अभी तक चार लाख से ज्यादा पौधे लगाए जा चुके हैं. यह पौधे आईपीएल और डब्ल्यूपीएल में फेंकी गई डॉट बॉल के बदले लगाए जा रहे हैं. मगर अभी तक यह जानकारी नहीं थी कि आईपीएल में डॉट बॉल की जगह पौधे कहां लगाए जा रहे हैं.

IPL ने डॉट बॉल पर पौधे लगाने की क्या जानकारी दी

 

आईपीएल के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट किए गए वीडियो के जरिए बताया गया है कि हरेक डॉट बॉल के जरिए पृथ्वी को हराभरा और सेहतमंद बनाने के बीज बोए जा रहे हैं. इसके लिए बीसीसीआई और टाटा ग्रुप मिलकर काम कर रहे हैं. पूरे देशभर में इसके तहत हर डॉट बॉल के लिए पौधे लगाए जाएंगे. अभी तक चार लाख से ऊपर पौधे लगाए जा रहे हैं और यह सिलसिला जारी है. इसके तहत पौधों का उसी तरह से ख्याल रखा जा रहा है जैसे आईपीएल और डब्ल्यूपीएल में युवा प्रतिभाओं का ध्यान रखा जा रहा है.

BCCI ने डॉट बॉल पर इन जगहों पर लगाए पौधे

 

आईपीएल की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में बताया गया है कि केरल, असम और गुजरात में अभी तक पौधे लगाए गए हैं. आईपीएल में डॉट बॉल के बदले पौधे लगाने का सिलसिला 2023 के सीजन से शुरू किया गया था.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share