आईपीएल 2025 सीजन में विराट कोहली वाई आरसीबी ने 12 मैचों में आठ जीत और तीन हार के साथ प्लेऑफ में 17 अंक लेकर जगह बना ली है. लेकिन अब उनकी टीम के सामने 29 मई से शुरू होने वाले आईपीएल प्लेऑफ से पहले एक भयंकर मुसीबत आन पड़ी है. जिसका सामना उनको करना पड़ सकता है और इसके लिए उनके हेड कोच एंडी फ्लावर ने अभी से चिंता जाहिर की है.
ADVERTISEMENT
तीन मई से एक भी मैच नहीं खेली आरसीबी
दरअसल, आरसीबी ने आईपीएल 2025 सीजन में पिछला मुकाबला तीन मई को खेला था. इसके बाद नौ मई को आईपीएल सस्पेंड कर दिया और 17 मई को केकेआर के खिलाफ होने वाला उनका मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया. जिससे लंबे ब्रेक के बाद आरसीबी को जहां फिर से शुरुआत करनी होगी. वहीं आरसीबी अगर टॉप-2 में फिनिश करती है तो उनके सामने एक समस्या आन पड़ी है.
आरसीबी के सामने क्या है मुसीबत ?
आरसीबी की टीम लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 27 मई को लखनऊ सुपर जायन्ट्स के सामने लखनऊ के मैदान में खेलेगी. इसके बाद आरसीबी को 48 घंटे के भीतर क्वालीफायर-1 का मुकाबला 29 मई को खेलने के लिए पंजाब के मुल्लांपुर जाना होगा.
आरसीबी की भागमभाग को देखते हुए उनके कोच एंडी फ्लावर ने हैदराबाद के सामने मुकाबले को लेकर लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा,
यह क्वालीफाइंग गेम के लिए आइडियल शुरुआत नहीं है. हमारा मैच देर से ख़त्म होगा और उसके बाद काफी देर से सोएंगे फिर 28 तारीख को ट्रेवल करेंगे और 29 तारीख को फिर से खेलेंगे. लेकिन यही स्थिति हमारे सामने है. इससे निपटने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि हर कोई इसकी वास्तविकता को समझे और खुद को आने वाले मैच के लिए तैयार रखे.
टॉप-2 में फिनिश करना चाहेगी आरसीबी
आरसीबी की बात करें तो इस सीजन शानदार अंदाज से खेल रही है. रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी अभी तक 12 मैचों में आठ जीत और तीन हार से 17 अंक लेकर दूसरे पायदान पर काबिज है. जबकि आरसीबी की टीम अब बाकी दो मैचों में भी जीत दर्ज करके टॉप-2 में बनी रहना चाहेगी. आरसीबी का अगला मुकाबला हैदराबाद से घर से बाहर और उसके बाद लखनऊ से भी घर से बाहर ही खेलना है. इन दोनों मुकाबलों को अब आरसीबी अपने नाम करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT