IPL 2025 Points Table Update : चेन्नई का बुरा हाल तो पंजाब से छिना ताज, राजस्थान ने जीत से लगाई छलांग, जानें अंकतालिका का हाल

Indian Premier League 2025 Points Table : आईपीएल 2025 सीजन में शनिवार को होने वाले डबल हेडर के पहले मुकाबले में धोनी को हार मिली और उसके बाद अंकतालिका में बड़ा बदलाव हुआ.

Profile

SportsTak

Mahendra Singh Dhoni plays a shot during the Indian Premier League (IPL) Twenty20 cricket match between Rajasthan Royals and Chennai Super Kings

एमएस धोनी

Highlights:

आईपीएल 2025 की अपडेटेड पॉइंट्स टेबल

चेन्नई सुपर किंग्स का बुरा हाल

आईपीएल 2025 सीजन में शनिवार यानि पांच अप्रैल के दिन दो मुकाबले खेले गए. पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई को उसके घरेलू मैदान में 15 साल बाद पहली बार हराया. जबकि दूसरी मुकाबले में पंजाब किंग्स को अपने घरेलू मैदान मुल्लांपुर के मैदान में पहले मैच में ही हार का सामना करना पड़ा. इससे पंजाब की टीम से टॉप के स्थान का ताज छिन गया और वह टॉप स्थान से फिसलकर चौथे स्थान पर आ गई है. जबकि चौथे मैच में दूसरी जीत से राजस्थान रॉयल्स की टीम नौवीं पायदान से उठकर सातवें स्थान पर आ गई है.


चेन्नई का अंकतालिका में बुरा हाल 


शनिवार को होने वाले डबल हेडर के पहले मुकाबले में अक्षर पटेल की कप्तानी दिल्ली ने हैट्रिक जीत दर्ज की. दिल्ली कैपिटल्स ने पहली 15 साल बाद पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर में हराया और लगातार तीन मैचों में तीन जीत दर्ज कर ली. इसके साथ ही दिल्ली की टीम अब दूसरे पायदान से सीधे टॉप पर आ गई. वहीं लगातार तीन हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स आठवें स्थान पर बनी हुई है. चेन्नई को अगर टॉप-4 में जगह बनानी है तो जीत की पटरी पर आना होगा. 
 

आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल :- 

टीम  मैच जीत हार नेट रन रेट पाइंट्स
1. दिल्ली कैपिटल्स 2 2 0 1.320 4
2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 3 2 1 1.149 4
3. गुजरात टाइटंस 3 2 1 0.807 4
4. पंजाब किंग्स  3 2 1 0.074 4
5. कोलकाता नाइट राइडर्स  
4 2 2 0.070 4
6. लखनऊ सुपर जायंट्स 4 2 2 0.048 4
7. राजस्थान रॉयल्स 4 2 2 -0.185 4
8. मुंबई इंडियंस  4 1 3 0.108 2
9. चेन्नई सुपर किंग्स 3 1 2 -0.771 2
10. सनराइजर्स हैदराबाद 4 1 3 -1.612 2

 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share