IPL Auction 2025 : लाखों में एक 'किंग', ताबड़तोड़ ठोका शतक, चीते जैसी रफ्तार वाली फील्डिंग, जानिए कौन है ये धुरंधर? जो नीलामी में हो सकता है मालामाल

IPL Auction 2025 : आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले वेस्टइंडीज के धाकड़ सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने ताबड़तोड़ शतक ठोका और बेहतरीन फील्डिंग से सभी का दिल जीता.

Profile

SportsTak

भारत के खिलाफ एक मैच में आउट होने के बाद वेस्टइंडीज के ब्रैंडन किंग

भारत के खिलाफ एक मैच में आउट होने के बाद वेस्टइंडीज के ब्रैंडन किंग

Highlights:

IPL Auction 2025 : ब्रैंडन किंग का धमाका

IPL Auction 2025 : लाखों का 'किंग' करा सकता है बड़ा फायदा

IPL Auction 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी ऑक्शन को लेकर जहां सभी टीमों के अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. वहीं सभी टीमों की निगाहें सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ियों पर भी टिकी हुई है. इस बीच आईपीएल ऑक्शन की लिस्ट आने के ठीक बाद वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने अपनी बल्लेबाजी और लाजवाब फील्डिंग से सभी का ध्यान आकर्षित किया है. जिसके चलते ब्रैंडन किंग पर कई टीमें नीलामी में दिल खोलकर पैसा लगा सकती हैं. 

किंग की धांसू फील्डिंग


दरअसल, ब्रैंडन किंग ने ब्रिजटाउन के मैदान में इंग्लैंड के सामने तीसरे वनडे मैच में पहले मैदान में चीते जैसी फील्डिंग वाला नजर पेश किया. किंग ने भागते हुए बाउंड्री लाइन के पास गेंद को पकड़ा और जब देखा कि वह बाउंड्री पार करने वाले हैं तो उन्होंने पास में खड़े अन्य साथी को गेंद हवा में उछाल कर दी. जिससे इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल साल्ट 74 रन बनाकर चलते बने. किंग की इसी फील्डिंग का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

किंग ने ठोका शतक 


वहीं बल्लेबाजी में किंग ने 117 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के से 102 रन की शानदार शतकीय पारी इंग्लैंड के सामने खेलकर वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज जीत दिलाई. किंग की बात करें तो उनके नाम 43 वनडे मैचों में 1239 रन दर्ज हैं. जबकि 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किंग के नाम 1486 रन दर्ज हैं. इसके अलावा ब्रैंडन किंग दुनिया भर की टी20 लीग्स जैसे कि सीपीएल, बांग्लादेश प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग और आईएल टी20 लीग में भी खेल चुके हैं. लेकिन अभी तक आईपीएल में डेब्यू नहीं हुआ है. 

आईपीएल में आज टाक नहीं बिके किंग 


ब्रैंडन किंग अभी तक आईपीएल नहीं खेल सके हैं और इस बार वह अपनी बल्लेबाजी से ऑक्शन से पहले सबका ध्यान अपनी तरफ खींचना चाहेंगे. आईपीएल ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में आयोजित होना है. इससे पहले किंग ने शतक ठोक दिया है, उनका बेस प्राइस 75 लाख है. जिससे कई फ्रेंचाइजी धाकड़ ओपनर के तौरपर इस खिलाड़ी को भी अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी. किंग के नाम कुल 149 टी20 मैचों में 3479 रन दर्ज हैं और दो शतक भी शामिल हैं. ऐसे में ये खिलाड़ी कम रकम से काफी फायदे का सौदा साबित हो सकता है. 

ये भी पढ़ें:

गौतम गंभीर के बचाव में उतरा पूर्व सेलेक्टर, कहा- वो लड़ने वाला क्रिकेटर रह चुका है, कोई भी कोच...

बड़ी खबर: IPL 2025 मेगा नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर, इस देश के क्रिकेटर्स सबसे ज्यादा, यहां जानें सबकुछ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share