पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान को आईपीएल 2025 सीजन के लिए ब्रॉडकास्टर ने कमेंट्री पैनल में शामिल नहीं किया है. रिटायरमेंट के बाद
पठान ने कमेंटेटर के रूप में नई पारी का आगाज किया था. वह आईपीएल मैचों और भारत के इंटरनेशनल मैचों के दौरान नियमित रूप से कमेंट्री पैनल का हिस्सा रहे. हालांकि आईपीएल 2025 के लिए उन्हें कमेंट्री के लिए नहीं चुना गया. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार पूर्व ऑलराउंडर को इसलिए कमेंट्री पैनल से बाहर किया गया, क्योंकि ब्रॉडकास्टर उनकी सोशल मीडिया एक्टिविटी, कुछ खिलाड़ियों को निशाना बनाने और ऑन एयर अपनी पर्सनल शिकायत को लाने से नाखुश थे.
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि कुछ साल पहले इन खिलाड़ियों के साथ उनका विवाद भी हुआ था. इस घटनाक्रम से जुड़े एक करीबी सोर्स का कहना है-
पठान का कुछ साल पहले कुछ खिलाड़ियों के साथ विवाद हुआ था.तब से वह उन पर आक्रामक तरीके से टिप्पणी करने से नहीं कतराते. यह मामला उठाया गया कि अन्य जूनियर खिलाड़ी भी इस विवाद में फंस गए.उन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन खिलाड़ियों पर निशाना साधने का आरोप है, भले ही उन्होंने उनका नाम ना लिया हो. इस विवाद के बीच पठान ने अब अपने यूट्यूब चैनल के लॉन्च की घोषणा की है.
इन कमेंटेटर्स को भी मिल चुकी है सजा
पठान पहले ऐसे हाई प्रोफाइल कमेंटेटर नहीं है, जिन्हें प्लेयर्स की शिकायत के बाद ब्रॉडकास्टर ने सजा दी. साल 2020 में पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर को कथित तौर पर 2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान रवींद्र जडेजा पर विवादास्पद 'बिट्स एंड पीस' कमेंट के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई के कमेंट्री पैनल से हटा दिया गया था. IPL 2016 से ठीक पहले हर्षा भोगले बिना किसी स्पष्टीकरण के कमेंट्री रोस्टर से हटा दिया गया था. तब हर्षा भोगले ने फेसबुक पर लिखा था कि उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं थी कि क्रिकेटरों ने उनके कहे हुए की शिकायत की.
ADVERTISEMENT