'हमारा बेटा आपके मनोरंजन का साधन नहीं', जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन का किस पर फूटा गुस्सा? कहा - मैं अपने बेटे को...

आईपीएल 2025 सीजन में रविवार यानी 28 अप्रैल को लखनऊ के सामने बुमराह ने एक ओवर में तीन विकेट झटके तो बाद में उनके बेटे अंगद के रिएक्शन पर हंगामा मच गया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Sanjana Ganesan, Jasprit Bumrah and their son Angad

संजना गणेशन, जसप्रीत बुमराह और उनका बेटा अंगद

Highlights:

जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन भड़की

बेटे अंगद को लेकर ट्रोलर्स की लगाई क्लास

आईपीएल 2025 सीजन में रविवार यानी 28 अप्रैल को डबल हेडर मुकाबले हुए. जिसमें दिन के मैच में मुंबई इंडियंस ने अपने घरेलू वानखेड़े मैदान में लखनऊ सुपर जायन्ट्स को 54 रन से हराया. मुंबई की जीत में उनके धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक ओवर में तीन विकेट सहित कुल चार विकेट झटके तो उनके बेटे अंगद के रिएक्शन का एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो पर जब फैंस अंगद को ट्रोल करने लगे तो उनकी मां यानि जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन का गुस्सा बाहर आया और उन्होंने ट्रोलर्स की जमकर क्लास लगा दी. 

बुमराह ने एक ओवर में झटके तीन विकेट 


दरअसल, लखनऊ सुपर जायन्ट्स के सामने जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया और पारी के 16वें ओवर में डेविड मिलर (24), अब्दुल समद (2) और आवेश खान (0) को चलता करके लखनऊ के जीत की उम्मीदों को बिखेर दिया. बुमराह के एक ओवर में तीन विकेट लेने के बाद अंगद का रिएक्शन वायरल हुआ तो फैंस ने बुमराह के बेटे को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

बुमराह के बेटे अंगद के रिएक्शन पर मचा हंगामा 


जसप्रीत बुमराह के डेढ़ साल के बेटे अंगद के पीछे जब फैंस पड़ गए तो उनकी मां संजना गणेशन ने ट्रोलर्स की क्लास लगा दी. संजना ने इन्स्टाग्राम स्टोरी पर लंबा चौड़ा पोस्ट करते हुए लिखा, 

हमारा बेटा कोई मनोरंजन का साधन या विषय नहीं है. जसप्रीत और मैं अपने बेटे को सोशल मीडिया से दूर रखने के लिए हर एक प्रयास करते हैं. क्योंकि इंटरनेट पर कुछ भी सही गलत चीजों को जोड़कर लोग बोलने लगते हैं. मैं अपने बेटे को कैमरे से भरे स्टेडियम में बिल्कुल भी नहीं लाना चाहती. आप लोग प्लीज इस चीज को समझे कि मैं और अंगद सिर्फ जसप्रीत के समर्थन के लिए स्टेडियम में आते हैं. इसके अलावा और कुछ नहीं है. हमारा बिल्कुल भी मकसद नहीं है कि हमारा बेटा इंटरनेट कंटेंट या फिर नेशनल न्यूज़ पर वायरल हो जाए. सिर्फ तीन सेकेंड के वीडियो में दिखाया जाता है कि अंगद कौन है और उसके समस्या क्या है और उनका किस तरह का व्यवहार है. 


संजना यहीं नहीं रुकी और उन्होंने आगे लिखा, 

वह सिर्फ डेढ़ साल का बच्चा है और एक छोटे बच्चे के सन्दर्भ में आघात और डिप्रेशन जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना दर्शाता है कि एक कम्युनिटी के रूप में हम क्या बन रहे हैं. ये वास्तव में काफी दुखद है और आप सब हमारे बेटे के बारे में कुछ नहीं जानते हैं. इसलिए आप सभी से निवेदन है कि ऑनलाइन आकर कुछ भी ना कहे और अपने विचार अपने पास रखे. आज की दुनिया में थोड़ी दयालुता और ईमानदारी काफी कम देखने को मिलती है.

 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली केएल राहुल बीच मैच में भिड़े, दोनों में हुई तीखी बहस, कोई नहीं आया छुड़ाने, VIDEO

सूर्यकुमार यादव और बुमराह नहीं बल्कि हार्दिक पंड्या ने जीत का क्रेडिट अन्य दो प्लेयर्स को दिया, कहा - जब गेम किल करने का समय...

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share