चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए जमकर तैयारी शुरू कर दी है. 22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में धोनी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं. धोनी चेन्नई के कैंप में हैं. ऐसे में टीम को अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 मार्च को खेलना है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे हैं. धोनी ने पिछले साल ही गायकवाड़ को कप्तानी दे दी थी.
ADVERTISEMENT
धोनी का बल्ले से धमाका
एक फैन ने सोशल मीडिया पर धोनी की प्रैक्टिस का वीडियो डाला है जिसमें धोनी जमकर छक्के लगा रहा है. इस दौरान धोनी की परफेक्ट टाइमिंग देखने को मिली जब बल्ले पर लगते ही गेंद सीधे छक्के के लिए चली गई. हाल ही में एक इवेंट में धोनी ने कहा था कि उनके पास अभी कुछ साल और क्रिकेट बाकी है.
साल 2024 में आरसीबी के खिलाफ मिली थी हार
बता दें कि धोनी ने मई 2024 से कोई मैच नहीं खेला है. धोनी को साल 2024 आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार मिली थी. धोनी ने साल 2024 सीजन में 14 मैचों में 161 रन ठोके थे. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 220.55 की थी. दाहिने हाथ के बैटर ने निचले क्रम में बल्लेबाजी की थी और हर मैच में वो अलग अलग नंबर पर बैटिंग के लिए आते थे. धोनी नंबर 5, नंबर 8 और कई बार नंबर 9 पर भी खेले. धोनी साल 2024 सीजन में सिर्फ तीन बार आउट हुए थे. 43 साल का खिलाड़ी अब 18वां सीजन खेलने के लिए तैयार है.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ है पहला मुकाबला
बता दें कि एमएस धोनी ने अब तक 264 आईपीएल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान धोनी ने 39.12 की औसत के साथ कुल 5243 रन बनाए हैं. इसमें धोनी ने 24 अर्धशतक ठोके हैं. धोनी का टूर्नामेंट में सबसे बड़ा स्कोर 84 का है. चेन्नई सुपर किंग्स को अपना पहला मुकाबला आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है. ऐसे में चेन्नई का हर खिलाड़ी इस मैच के लिए जमकर पसीना बहा रहा है.
ये भी पढ़ें: