धोनी को 'टुक-टुक' बोलकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन ने उड़ाया मजाक तो फैंस ने भी लिए मजे, VIDEO वायरल

आईपीएल 2025 सीजन में महेंद्र सिंह धोनी को फिर से कप्तान बनाने के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स को जीत नहीं मिली और उनको लगातार पांच मैचों में हार मिली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Chennai Super Kings' Mahendra Singh Dhoni

आईपीएल में एक मैच के दौरान धोनी

Highlights:

धोनी की कप्तानी में चेन्नई को मिली हार

मैथ्यू हेडन ने धोनी का उड़ाया मजाक

आईपीएल 2025 सीजन में महेंद्र सिंह धोनी को फिर से कप्तान बनाने के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स को जीत नसीब नहीं हुई. बल्कि आईपीएल इतिहास में चेन्नई के साथ ऐसा पहली बार हुआ जब उसे लगातार पांच मैचों में हार झेलनी पड़ी. केकेआर के सामने हार के बाद से चेन्नई के लिए अब जहां प्लेऑफ की रह मुश्किल हो चली है. वहीं मैच में कमेंट्री करने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन ने भी धोनी का मजाक उड़ाया. 

हेडन ने धोनी के लिए मजे 


दरअसल, चेन्नई के लिए जब नंबर नौ पर धोनी बल्लेबाजी करने उतरे तो वह काफी धीमे खेलते नजर आए. इस दौरान पारी के 16वें ओवर में कमेंट्री करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ओपनर मैथ्यू हेडन ने धोनी को लेकर टुक-टुक बोल दिया. हेडन के बयान का यही वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ तो बाकी फैंस ने भी धोनी को सपोर्ट करने के बजाए उनके मजे ले लिए. 

धोनी ने हार के बाद क्या कहा ?


वहीं धोनी ने हार के बाद अपने बल्लेबाजों को सुनाते हुए कहा, 

 हमें पावरप्ले में किसी और को या फिर किसी और टीम को नहीं देखना है. हमारे पास क्वालिटी ओपनर्स हैं और स्कोरबोर्ड को देखकर हताश नहीं होना है. कुछ बाउंड्री से भी स्कोरबोर्ड चलता रहता है, अगर हमने 60 रन का टारगेट रखा तो ये कठिन होगा. लेकिन अगर हम शुरुआत में विकेट खो देते हैं तो फिर मिडिल ऑर्डर पर काफी दबाव आ जाता है और हमेशा हमेशा बड़े-बड़े स्लॉग शॉट्स नहीं आते हैं. 

केकेआर ने आसानी से जीता मुकाबला 


वहीं मैच की बात करें तो चेन्नई की टीम जैसे-तैसे केकेआर के स्पिनरों के आगे नौ विकेट पर 103 रन ही बना सकी. जिसका पीछा केकेआर ने धमाकेदार अंदाज से किया और 10.1 ओवर में दो विकेट पर 107 रन बनाकर आठ विकेट से मुकाबला जीत लिया. केकेआर के लिए सबसे अधिक तीन विकेट सुनील नरेन ने झटके. जबकि नरेन ने 18 गेंद में पांच छक्के और दो चौके से 44 रन की तूफानी पारी भी खेली. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें