पैट कमिंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. कमिंस ने अपने खिलाड़ियों से साफ कहा कि वो ज्यादा न सोचे. हैदराबाद को अपने आखिरी दो मुकाबलों में हार मिली है. टीम को पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने हराया और इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने मात दी. फैंस जहां हैदराबाद के खिलाड़ियों को अटैकिंग क्रिकेट के लिए ट्रोल कर रहे हैं. वहीं कमिंस ने साफ कहा कि उनकी टीम को इस ब्रैंड ऑफ क्रिकेट को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है.
ADVERTISEMENT
ड्रेसिंग रूम में क्या बोले कमिंस
पैट कमिंस ने ड्रेसिंग रूम में स्पीच दिया. कमिंस ने कहा कि, हैदराबाद की टीम वो टीम नहीं है जो सुरक्षित खेलती है. हमारी टीम 160-170 रन नहीं बनाती है. टीम हमेशा आक्रामक क्रिकेट खेलती है.
हैदराबाद के ड्रेसिंग रूम में कमिंस ने कहा कि, मुझे लगता है कि कुछ टीमें जब वो नए वेन्यू पर जाती हैं तो उन्हें लगता है कि उन्हें सुरक्षित खेलना होगा. इसमें वो 160-170 रन बनाने को लेकर सोचते हैं. ये हमारी टीम नहीं है. पिछले दो पारियों में किस्मत ने हमारा साथ नहीं दिया. जब हमें चैलेंज मिलता है तब हम कमाल करते हैं. राजस्थान के खिलाफ हमने पहली पारी में 280 रन ठोके थे. हम इस तरह की ही टीम बनना चाहते हैं. हमें बस ज्यादा नहीं सोचना होगा.
हैदराबाद को लगातार दो मैचों में मिली है हार
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धमाकेदार जीत से की थी. इशान किशन ने शतक ठोका था और हैदराबादज ने टूर्नामेंट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया था. लेकिन बाद में टीम फ्लॉप रही. हैदराबाद की टीम को 3 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अगला मुकाबला खेलना है.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे बड़ी चिंता फिलहाल उनके ओपनर अभिषेक शर्मा हैं जो अब तक अपनी लय में नहीं दिखी है. जबकि ट्रेविस हेड, इशान किशन, नीतीश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन बवाल कर रहे हैं. वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, पैट कमिंस, एडम जम्पा टीम का भरपूर साथ दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT