आईपीएल 2025 सीजन टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए कुछ खास नहीं जा रहा है. ऋषभ पंत का बल्ला पूरी तरह से खामोश है और इसका खामियाजा उनकी टीम लखनऊ सुपर जायन्ट्स को भी भुगतना पड़ रहा है. पंत को लखनऊ की टीम ने 27 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर शामिल किया था. लेकिन इसके बाद मैदान में वह अपनी रकम के मुताबिक़ अभी तक एक भी पारी नहीं खेल सके हैं. ऐसे में लखनऊ के मेंटोर जहीर खान से जब ऋषभ पंत की कप्तानी और बल्लेबाजी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सबकुछ साफ़ कर दिया.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें :- 'हमारा बेटा आपके मनोरंजन का साधन नहीं', जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन का किस पर फूटा गुस्सा? कहा - मैं अपने बेटे को...
ऋषभ पंत की बैटिंग पर जहीर खान ने क्या कहा ?
आईपीएल 2025 सीजन के लिए 27 करोड़ की मोटी रकम लेने के बाद बतौर कप्तान ऋषभ पंत बल्ले से अभी तक फेल रहे हैं. पंत अभी तक 10 मैचों में 110 रन ही बना सके हैं और इसमें वह छह बार सिंग डिजिट स्कोर पर पवेलियन जा चुके हैं. उन्होंने सिर्फ चेन्नई के सामने 63 रन की पारी खेली थी.
पंत की बल्लेबाजी को लेकर जहीर खान ने मुंबई इंडियंस से 54 रन की हार मिलने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
मैं इसे (27 करोड़ की रकम) एक्स्ट्रा प्रेशर से नहीं जोड़ कर देखता हूं. आप सभी जानते हैं कि वह किस तरह का खिलाड़ी है. एक बल्लेबाज के तौरपर हमारी टीम का मिडिल ऑर्डर उसकी बैटिंग पर पूरी तरह से निर्भर है. मुझे पूरा भरोसा है कि हम उनसे जो चाहते हैं, वह जल्द होगा, ये बाद एक बार शुरू होने की बात है.
जहीर खान ने पंत की कप्तानी को लेकर कहा,
वह एक लीडर है और अपने रोल में अभी तक खरे उतरे हैं. ये एक ऐसी चीज है जिसकी मैं गारंटी ले सकता हूं. उसने हमारी टीम के ग्रुप में हर एक व्यक्ति को सहज महसूस कराता है. वह सबकी बात सुनने और आईपीएल में होने वाली हर चीज के लिए प्लान बनाने में जिस तरह से योगदान दे रहे हैं. वह वाकई काबिले तारीफ है.
पांच मैच हार चुकी है LSG
ऋषभ पंत इस सीजन 27 करोड़ की मोटी रकम पाने के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. लेकिन वह अभी तक बल्ले से धमाल नहीं मचा सके हैं. पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायन्ट्स की टीम दस मुकाबले में पांच जीत चुकी है और पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. अब लखनऊ को प्लेऑफ के लिए दावा पेश करना है तो बाकी चार में कम से कम तीन मैच जीतने होंगे, अन्यथा उनके लिए सीजन समाप्त हो जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
विराट कोहली केएल राहुल बीच मैच में भिड़े, दोनों में हुई तीखी बहस, कोई नहीं आया छुड़ाने, VIDEO
ADVERTISEMENT