आईपीएल 2025 सीजन में लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने राजस्थान रॉयल्स के जबड़े से जीत छीन ली. राजस्थान रॉयल्स को यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी. लेकिन इसके बाद अंतिम 18 गेंद में उनसे 25 रन भी नहीं बन सके. जिससे राजस्थान रॉयल्स को अंत में दो रन से हार मिली तो उनके कप्तान रियान पराग का सिर घूम गया और उन्होंने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
रियान पराग का दर्द आया बाहर
लखनऊ के सामने हार के बाद रियान पराग ने कहा,
इस समय इमोशन को एक्सप्रेस करना काफी मुश्किल है. मैं नहीं जानता कि हमने क्या गलत किया है. हम 18 से 19 ओवर तक गेम में बने रहे. मुझे 19वें ओवर में मैच फिनिश करना चाहिए था और मैं खुद को इसका ब्लेम देता हूं. हमें एक गेम एक साथ होकर पूरे 40 ओवर तक खेलना चाहिए. हमने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया (गेंद से) लेकिन आखिरी ओवर दुर्भाग्यपूर्ण था और लगा रहा था कि हम उन्हें 165-170 रन पर रोक लेंगे. संदीप भाई पर भरोसा है और उनका केवल एक ही गेम खराब रहा.
लखनऊ ने दो रन से जीता रोमांचक मैच
वहीं मैच की बात करें तो लखनऊ के लिए सबसे अधिक 45 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के से 66 रन की पारी एडन मार्करम ने खेली. जबकि उनके अलावा आयुष बदोनी ने भी 34 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 50 रन बनाए. जिससे लखनऊ ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 180 रन का टोटल बनाया. जबकि राजस्थान के लिए सबसे अधिक दो विकेट वानिंदु हसरंगा ने झटके. इसके बाद राजस्थान के लिए डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी ने 20 गेंद में दो चौके और तीन छक्के से 34 रन बनाए. जबकि यशस्वी जायसवाल ने 52 गेंद में 74 रन की पारी खेली. लेकिन इसके बाद उनकी टीम अंतिम छह गेंद में नौ रन नहीं बना सकी और दो रन से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT