Shreyas Iyer Century : IPL Auction से 24 घंटे पहले गरजा श्रेयस अय्यर का बल्ला, 10 छक्के उड़ाकर तेंदुलकर की टीम को खदेड़ा

Shreyas Iyer Century : आईपीएल के मेगा ऑक्शन 2025 से ठीक पहले श्रेयस अय्यर ने गोवा के खिलाफ 57 गेंद में 130 रनों की नाबाद पारी खेली.

Profile

SportsTak

आईपीएल 2024 के दौरान श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer (@PTI)

Highlights:

Shreyas Iyer Century : श्रेयस अय्यर ने ठोका शतक

Shreyas Iyer Century : मुंबई के लिए उड़ाए 10 छक्के

Shreyas Iyer Century : अय्यर ने 57 गेंद में बनाए 130 रन

Shreyas Iyer Century : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया और बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर चलने वाले श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर गरजा. 24 नवंबर को होने वाले आईपीएल मेगा ऑक्शन से ठीक 24 घंटे पहले अय्यर ने अर्जुन तेंदुलकर वाली टीम गोवा के सामने तूफानी शतक ठोका. जिससे सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के पहले मैच में मुंबई की टीम ने खेलते हुए 250 रनों का विशाल टोटल बनाया. अय्यर ने 57 गेंदों में 11 चौके और 10 छक्के से 130 रनों की तूफानी पारी खेली. 

श्रेयस अय्यर ने उड़ाए 10 छक्के 


हैदराबाद के जिमखाना मैदान में गोवा और मुंबई के बीच टी20 मैच खेला गया. मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला. इसके जवाब में मुंबई के लिए ओपनिंग करने आए पृथ्वी शॉ 22 गेंदों में  पांच चौके और एक छक्के से 33 रन बनाकर चलते बने. जबकि नंबर तीन पर खेलने वाले श्रेयस अय्यर ने 57 गेंदों में 11 चौके और 10 छक्के उड़ाकर 130 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके अलावा 24 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 41 रन शम्स मुलानी ने भी बनाए. जिससे मुंबई की टीम ने पहले खेलते हुए गोवा के सामने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 250 रन का विशाल टोटल बनाया. 


अय्यर का कितना है बेस प्राइस ?


वहीं श्रेयस अय्यर की बात करें तो उन्होंने अपनी कप्तानी में आईपीएल 2024 सीजन का खिताब केकेआर को जिताया. लेकिन अय्यर को इसके बावजूद केकेआर की टीम ने रिटेन नहीं किया. अब दो करोड़ के बेस प्राइस वाले श्रेयस अय्यर पर आईपीएल 2025 सीजन से पहले सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाले मेगा ऑक्शन में जमकर पैसा बरस सकता है. अय्यर को पंजाब और दिल्ली सहित तमाम फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करके कप्तान बना सकती हैं. 
 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : 104 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया तो बॉल पर उठे सवाल, जानिए कूकाबुरा की गेंद से क्या छेड़खानी हुई कि ऑस्ट्रेलियाई बैटर रनों को तरसे ?

IND vs AUS: हर्षित राणा ने मार्नस लाबुशेन को छेड़ा, कमाल की बॉल फेंकने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को दिया किस, देखिए Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share