श्रेयस अय्यर ऑक्‍शन में अपनी बोली देख रह गए थे दंग, रिकॉर्ड कीमत पार होते ही कानों में लगा ली थी रुई, बल्‍लेबाज ने किया मजेदार खुलासा, कहा- मैं वॉशरूम में चला गया था

श्रेयस अय्यर पिछले साल आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्‍शन में कुछ समय के लिए इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. हालांकि इसके बाद आईपीएल इतिहास का सबसे महंगे खिलाड़ी का टैग ऋषभ पंत के पास चला गया.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान बन गए हैं.

पंजाब ने उन्‍हें 26.75 करोड़ में खरीदा था.

अय्यर को इतनी कीमत की उम्‍मीद नहीं थी.

श्रेयस अय्यर पिछले साल आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्‍शन में कुछ समय के लिए इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. हालांकि इसके बाद आईपीएल इतिहास का सबसे महंगे खिलाड़ी का टैग ऋषभ पंत के पास चला गया. अय्यर अब इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. पंजाब  किंग्‍स ने उन्‍हें 26.75 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा था. पंजाब ने अय्यर के लिए तिजोरी इसलिए खोली, क्‍योंकि उन्‍हें कप्‍तान की जरूरत थी और उन्होंने बीती रात अय्यर को टीम  का कप्‍तान नियुक्‍त किया गया. अय्यर ने बताया कि उन्‍हें बिल्‍कुल भी उम्‍मीद नहीं थी कि उन्‍हें ऑक्‍शन में इतनी रकम मिलेगी. वो खुद की  बोली देखकर इतने हैरान रह गए थे कि उन्‍होंने अपने कानों में रुई लगा ली थी. वो वॉशरूम में चले गए थे. क्रिकइंफो के अनुसार अय्यर का कहना है-

मैं बिल्कुल हैरान रह गया. मुझे इतनी रकम की उम्मीद नहीं थी, लेकिन मैं उस रकम के आसपास की उम्मीद कर रहा था. इसलिए जब बोली एक निश्चित पॉइंट को पार कर गई तो मैंने अपने कानों को रुई से ढक लिया और मैं टीवी के सामने नहीं रहना चाहता था. मैं वॉशरूम चला गया. मैं उस समय हैदराबाद में था, सैयद मुश्ताक अली खेल रहा था (अय्यर मुंबई के कप्तान थे). हां, मैं दंग रह गया था. 

हारना पसंद नहीं

श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्‍तान के रूप में आईपीएल 2024 जीता था, मगर इस बार वो पंजाब किंग्‍स की जर्सी में नजर आएंगे. वो दिल्‍ली कैपिटल्स की भी कप्‍तानी  कर चुके हैं. साल 2020 में वो दिल्‍ली के लिए आईपीएल खिताब जीतने के काफी करीब थे, मगर फाइनल में मुंबई इंडियंस ने उनका सपना चकनाचूर कर दिया, मगर अब वो आईपीएल विनिंग कप्‍तान हैं. अय्यर ने कहा कि उन्‍हें गर्व महसूस होता है कि वो इस खिताब को जीतने वाले आठ कप्‍तानों में से एक हैं. उन्‍होंने कहा-

आठ लोगों में से एक होना गर्व की बात है.यह सफर रोलरकोस्टर की सवारी की तरह रही है, यह कभी आसान नहीं रही. मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो हमेशा जीतने में पूरी तरह से विश्वास करता है. व्यक्तिगत रूप से मुझे हारना पसंद नहीं है और मुझे लगता है कि यही वह चीज है जिसने मुझे एक कप्तान के रूप में इस मुकाम तक पहुंचाया है. 


उन्होंने बतौर कप्‍तान आईपीएल ट्रॉफी उठाने के अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि वो काफी भारी है फोटो शूट के दौरान मैच से ठीक पहले वो जिस प्रतिकृति को लेकर जा रहे थे, वह इतनी भारी नहीं थी, लेकिन मैच जीतने के बाद जो ट्रॉफी मिलती है, वह काफी भारी होती है. वो  लगभग सात से दस किलो की होती है. उनके लिए यह एहसास बिल्कुल अलग है. 

ये भी पढ़ें:

Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया के ऐलान से पहले श्रेयस अय्यर का बड़ा बयान, कहा- मैं किसी भी नंबर पर बैटिंग के लिए तैयार हूं, यदि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए...

श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्‍स का कप्‍तान बनते ही दिया पहला बयान, कहा- नीलामी में मैनेजमेंट ने..., Video

Champions Trophy 2025 के लिए ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍क्‍वॉड का ऐलान, वर्ल्‍ड कप 2023 विनिंग टीम का हिस्‍सा रहे खिलाड़ी को किया बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share