बड़ी खबर : साउथ अफ्रीका के 8 खिलाड़ी नहीं होंगे IPL 2025 के प्लेऑफ का हिस्सा, जानें किस टीम को लगा सबसे बड़ा सदमा

आईपीएल 2025 सीजन का फिर से आगाज 17 मई से होना है और इसके प्लेऑफ मुकाबलों के लिए अब साउथ अफ्रीका के आठ खिलाड़ी भाग नहीं ले सकेंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

टीम के साथ विकेट का जश्‍न मनाते लुंगी एनगिडी

Story Highlights:

साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी नहीं खेलेंगे आईपीएल के प्लेऑफ

जानिए कौन से आठ खिलाडी नहीं होंगे हिस्सा ?

आईपीएल 2025 सीजन को जब एक सप्ताह तक के लिए सस्पेंड किया गया तो उसके बाद तमाम विदेशी खिलाड़ी आईपीएल छोड़कर घर वापस लौट गए थे. लेकिन अब साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को लेकर बड़ा फैसला सामने आ गया है. साउथ अफ्रीका को अगले माह 11 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है. इसके चलते साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम में शामिल आठ खिलाड़ी, जो आईपीएल खेल रहे हैं वो अब प्लेऑफ तक नहीं रुक सकेंगे. इसके लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका बोर्ड ने अपना पक्ष साफ़ कर दिया है और आईपीएल के प्लेऑफ से पहले आईपीएल खेलने वाले सभी खिलाडी वापस चले जायेंगे.

साउथ अफ्रीका के ये आठ खिलाड़ी लौटेंगे वापस 


साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम में शामिल कगिसो रबाडा (गुजरात टाइटन्स), एडेन मार्करम (लखनऊ सुपर जायंट्स), मार्को यानसन (पंजाब किंग्स), ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स), लुंगी एंगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद), रेयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश (दोनों मुंबई इंडियंस) आईपीएल के प्लेऑफ से पहले वापस चले जाएंगे. आईपीएल 2025 सीजन का प्लेऑफ मुकाबलों की शुरुआत 29 मई से होगी और फाइनल मुकाबला तीन जून को खेला जाएगा.

साउथ अफ्रीकी बोर्ड ने क्या कहा ?

ईएसपीएनक्रिकइंफो में छपी रिपोर्ट में क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने बताया कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के महत्व को देखते हुए इन खिलाड़ियों की जल्द वापस बुलाने के लिए आईपीएल और बीसीसीआई के अधिकारियों से बातचीत हो गई है. जिससे ये खिलाड़ी 27 मई को भारत से निकला जाएंगे.

किस टीम को लगेगा तगड़ा सदमा ?


साउथ अफ्रीकी टीम की बात करें तो वह अपने देश से इंग्लैंड के लिए 30 मई को उड़ान भरेगी और ज़िंबाबवे के खिलाफ तीन जून को खेलना है. जिसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम 11 जून को लॉर्ड्स के मैदान में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी. इस तरह साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के जाने से सबसे अधिक घाटा मुम्बई इंडियंस को होगा क्योंकि अगर उनकी टीम प्लेऑफ में गई तो उनके दो खिलाड़ी (रेयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश) टीम का हिस्सा नहीं होंगे. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share