इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम इंडिया का कब होगा ऐलान? सामने आई बड़ी अपडेट, गंभीर-गिल की मीटिंग भी रद्द

आईपीएल 2025 सीजन को जहां एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम इंडिया के ऐलान पर बड़ी अपडेट सामने आ गई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Shubman Gill with Abhishek Nayar and Gautam Gambhir

शुभमन गिल और गौतम गंभीर

Highlights:

गंभीर और गिल का लंच रद्द

इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम का होना है ऐलान

आईपीएल 2025 सीजन को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते जहां एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं आईपीएल के बाद जून माह में इंग्लैंड दौरे पर होने वाली पांच मौचों की टेस्ट सीरीज के लिए टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान कब होना है. इसको लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जबकि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और शुभमन गिल के बीच दिल्ली में होने वाली मीटिंग भी आईपीएल सस्पेंड होने के चलते रद्द हो गई है. 

गंभीर और गिल का लंच हुआ रद्द 

स्पोर्ट्स तक को जानकारी देते हुए एक सूत्र ने कहा, 

शुभमन गिल और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के बीच आज यानि 10 मई को दिल्ली में एक मीटिंग होनी थी. लेकिन आईपीएल स्थगित होने के चलते सभी टीम के खिलाड़ी वापस लौट चुके हैं. जिसके चलते गिल और गंभीर के बीच लंच मीटिंग रद्द हो गई. 

सूत्र ने आगे कहा, 

रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं तो शुभमन गिल को टेस्ट टीम इंडिया का अगला कप्तान बनाया जा सकता है. कुछ लोग केएल राहुल के पक्ष में भी हैं लेकिन चयन पैनल में कई लोग गिल का समर्थन कर रहे हैं. इसलिए गिल इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. 

इंग्लैंड दौरे का कबसे होगा आगाज ?

वहीं इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर छह जून को इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकते हैं. जबकि 16 या फिर 17 मई को बीसीसीआई टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है. इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होगा और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के साइकिल का भी टीम इंडिया इस दौरे से आगाज करेगी. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share