RCB vs DC: आईपीएल 2025 सीजन में विराट कोहली का बल्ला जमकर चल रहा है और वह 10 मैचों में 443 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 47 गेंद में 51 रन की पारी खेली. इस दौरान कोहली का मैदान में केएल राहुल से झगडा हो गया था तो फिर मैच के बाद उन्होंने राहुल को चिढ़ाया भी. जिस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें :- RCB के सामने मिचेल स्टार्क को 19वां ओवर नहीं देने से अक्षर पटेल पर भड़के अनिल कुंबले, कहा - उनका इंटेंट गलत था और...
कोहली का राहुल से हुआ पंगा
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के सामने विराट कोहली जब 163 रनों के चेज में बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल से उनका पंगा हो गया. राहुल के साथ कोहली बीच मैदान में तीखी बातचीत करते नजर आए. जबकि इन दोनों की बहस में ना तो अंपायर और ना ही कोई अन्य खिलाड़ी आया. ये घटना भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई.
विराट कोहली ने राहुल को चिढ़ाया
वहीं आरसीबी की जीत के बाद विराट कोहली खुश होकर जब केएल राहुल के पास गए तो उन्होंने राहुल को उससे तरह के सेलिब्रेशन का इशारा करके चिढ़ाया. जिसे राहुल ने बेंगलुरु के मैदान में आरसीबी को हराने के बाद किया था. राहुल को जब कोहली ने उनके ही सेलिब्रेशन से चिढ़ाया तो वह कोहली को देखते रहे. इसके बाद दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के गले लगकर मुस्कुराने लगे. कोहली और राहुल के बीच दिल जीतने वाला ये वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.
टेबल में टॉप पर अरसीबी
मैच की बात करें तो आरसीबी के एक समय 26 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. लेकिन इसके बाद क्रुणाल पांड्या ने विराट कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी निभाई. तभी कोहली 47 गेंद में चार चौके से 51 रन बनाकर चलते बने लेकिन क्रुणाल पांड्या टीम को सातवीं जीत दिलाकर ही मैदान से लौटे. अब आरसीबी को प्लेऑफ में जाने के लिए बाकी चार सिर्फ एक जीत और दर्ज करनी होगी.
ये भी पढ़ें :-
RCB की टीम में कौन है डार्क हॉर्स ? विराट कोहली ने नाम लेते हुए कहा - अगर वो विकेट नहीं लेता...
ADVERTISEMENT