विराट कोहली के आउट होने पर बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी को पड़ी गालियां तो मचा हंगामा, फैंस बोले - ए सर्किट तूने...

आईपीएल 2025 सीजन में आरसीबी का घरेलू मैदान में पहले मुकाबले में गुजरात से हार का सामना करना पड़ा तो विराट कोहली का विकेट लेने वाले अरशद खान की जगह फैंस ने अरशद वारसी को घेर लिया.

Profile

SportsTak

Arshad Warsi and Virat Kohli

अरशद वारसी और विराट कोहली

Highlights:

आरसीबी को मिली पहली हार

विराट कोहली के विकेट पर अरशद वारसी के पीछे पड़े फैंस

आईपीएल 2025 सीजन में आरसीबी का घरेलू मैदान में पहले मुकाबले में गुजरात से सामना हुआ. लेकिन घर से बाहर दो मैच जीतने वाली आरसीबी अपने घर में जीत के क्रम को जारी नहीं रख सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली सात रन पर आउट होकर चलते बने तो फैंस ने बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी को निशाना बनाया. जिससे फैंस उनपर भड़क उठे और सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. 

अरशद खान ने लिया कोहली का विकेट 


दरअसल, गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. इसके बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए तो वह ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके और गुजरात के तेज गेंदबाज अरशद खान ने कोहली को अपने जाल में फंसाकर चलता कर दिया. इसके बाद कोहली के फैंस अरशद खान की जगह बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी के पीछे पड़ गए और उनको सोशल मीडिया में जमकर सुनाने लगे. 

ये भी पढ़ें- कोलकाता नाइट राइडर्स में कब होगी मैच विनर गेंदबाज की वापसी? KKR vs SRH मैच से पहले फिटनेस पर आई बड़ी अपडेट

अरशद खान की जगह अरशद वारसी हुए ट्रोल 


अरशद खान की जगह जब अरशद वारसी को फैंस सुनाने लगे तो वह ट्रेंड होने लगे. इस पर एक यूजर ने उनको टैग करते हुए लिखा कि ए सर्किट तू कोहली का विकेट क्यों लिया. वहीं कुछ ने कोहली के फैंस की इस हरकत पर मजे लेने शुरू कर दिए और फिर उनसे माफ़ी भी मांगी. 

169 रन ही बना सकी आरसीबी 


वहीं मैच की बात करें तो विराट कोहली वाली आरसीबी को सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा. अपने घरेलू एम चिन्नास्वामी मैदान में आरसीबी की टीम पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 169 रन ही बना सकी. इसके जवाब में साई सुदर्शन ने 36 गेंद में 49 तो जोस बटलर ने 39 गेंद में पांच चौके और छह छक्के से 73 रन की पारी खेलकर मैच हल्का कर दिया. जिससे गुजरात ने आठ विकेट से दूसरी जीत दर्ज की. 

ये भी पढ़ें :- 

 IPL 2025 में अब तक फ्लॉप रहे ये धाकड़ स्पिनर्स, राशिद खान के साथ जानें कौन-कौन हैं शामिल ?

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share