आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी कहानी यही है कि दिल्ली कैपिटल्स (उस वक्त डेल्ही डेयरडेविल्स) ने विराट कोहली को साल 2008 में उन्हें टीम में लेने से मना कर दिया था. इसके बाद ये हुआ कि उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी टीम में साइन कर लिया. कोहली तब से अब तक आरसीबी के लिए ही खेल रहे हैं और किसी भी दूसरी फ्रेंचाइज का हिस्सा नहीं बने हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली को लेकर कुछ अहम खुलासा किया है.
ADVERTISEMENT
हर्षित राणा को केकेआर में सता रही गौतम गंभीर की कमी, IPL 2025 के बीच बोले- सब लोग हैं लेकिन...
आरसीबी में कैसे हुई थी कोहली की एंट्री?
आईपीएल सीजन की शुरुआत होने वाली थी और तभी कोहली ने अपनी कप्तानी में टीम को अंडर 19 खिताब जिताया था. टीम इंडिया ने दूसरी बार ये खिताब जीता था. इसके बाद बीसीसीआई ने अंडर 19 टीम के खिलाड़ियों को भी इस लीग में शामिल करने की प्लानिंग की.
कोहली इस दौरान स्टार खिलाड़ी थे और दिल्ली की टीम उन्हें आसानी से ले सकती थी. लेकिन दिल्ली ने इस दौरान प्रदीप सांगवान को अपनी टीम में लिया और आरसीबी ने विराट को खरीदा.
क्या बोले सहवाग?
उस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग थे. ऐसे में इस मामले पर अब सहवाग ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. सहवाग ने कहा कि, उस दौरान दिल्ली के पास कई टॉप ऑर्डर बल्लेबाज थे लेकिन कोई गेंदबाज नहीं था. इसलिए उन्होंने सांगवान को लिया. हालांकि सहवाग ने यहां ये भी कहा कि, लेकिन क्या आप ऐसा कहकर मेरी कप्तानी पर सवाल उठा रहे हो. सहवाग ने ये बातें मजाक में कहीं.
सहावग ने आगे कहा कि, उस दौरान टीम में गौतम गंभीर, शिखर धवन, दिलशान और एबी डिविलियर्स थे. हमारे पास बैटर्स थे लेकिन गेंदबाज नहीं थे. ऐसे में हमें एक्स्ट्रा गेंदबाज की जरूरत थी. सांगवान लेफ्ट आर्म गेंदबाज थे और हमने उन्हें ले लिया.
ADVERTISEMENT