वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 में तूफानी आगाज करने के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाकाम झेलनी पड़ी थी. वे दो गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गए थे. इस नतीजे के बाद भी राजस्थान रॉयल्स का भरोसा वैभव सूर्यवंशी से डिगा नहीं है. टीम के पेस बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने कहा कि 14 साल के खिलाड़ी को खुलकर खेलने का लाइसेंस दिया गया है. उसे कहा गया कि चीजों को ज्यादा मुश्किल नहीं करना है.
ADVERTISEMENT
सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद में शतक लगाकर सबसे कम उम्र में आईपीएल शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद से उनसे उम्मीदें काफी बढ़ गईं. बॉन्ड ने कहा, 'उसे अपने तरीके से खेलने की छूट मिली है. उसने अब तक एक 14 साल के खिलाड़ी के तौर पर वाकई कमाल का काम किया है. मुझे लगता है कि कोचिंग स्टाफ ने वैभव के साथ चीजों को बहुत ज्यादा मुश्किल बनाने की कोशिश नहीं की है. वह पिछले मैच में चूक गया था लेकिन हम इतने कम उम्र के खिलाड़ी को लेकर वास्तव में घबराना नहीं चाहते.'
बॉन्ड ने बताया सूर्यवंशी के साथ कैसे हो रहा काम
बॉन्ड ने कहा कि टीम थिंक टैंक युवा बल्लेबाज से दबाव कम करने पर ध्यान दे रही है जिससे कि वह बिना किसी डर के खेल सके. उन्होंने बताया, 'मुझे पता है कि (सहायक कोच) विक्रम (राठौड़) अपने खेल की योजनाओं और उन गेंदबाजों के बारे में बात करते होंगे जिनका उसे सामना करना होता है. वह इस मैच के लिए फिर से ऐसा करेंगे. वह अभी बहुत ही युवा खिलाड़ी है, इसलिए मैं उसके वहां जाकर बड़े शॉट लगाने से खुश हूं. उसने गजब की शुरुआत की है लेकिन वह उतार-चढ़ाव का भी सामना कर रहा है. वह कभीकभार नाकाम होगा और उसे इसका सामना करना सीखना होगा. वह निश्चित रूप से प्रतिभाशाली खिलाड़ी है लेकिन वह अभी बच्चा है. इसलिए वह साथ-साथ सीख भी रहा है. हमें उसके साथ सब्र रखना होगा क्योंकि ऐसा करना ही होगा.'
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT