बड़ी खबर: श्रेयस अय्यर नहीं होंगे इस टीम के कप्तान, रोहित शर्मा के दोस्त को मिली कमान, शार्दुल भी लेंगे हिस्सा

मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच मुकाबला खेला जाना है. ये मुकाबला ईरानी कप में होगा जिसकी शुरुआत 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर के बीच होगी. इस दौरान मुंबई की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है.

Profile

Neeraj Singh

ट्रेनिंग के दौरान श्रेयस अय्यर

ट्रेनिंग के दौरान श्रेयस अय्यर

Highlights:

ईरानी कप की शुरुआत 1 अक्टूबर से होगीइस टूर्नामेंट में मुंबई की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी

मुंबई क्रिकेट टीम रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमों के बीच ईरानी कप खेली जानी है जिसकी शुरुआत 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर के बीच लखनऊ में होगी. मैच में कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इसमें अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और कुछ अहम चेहरे होंगे. इसके अलावा कुछ कैप्ड खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया जाएगा. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार अजिंक्य रहाणे को मुंबई टीम की कमान दी जाएगी. और वही ईरानी कप में इसकी जिम्मेदारी संभालेंगे. इससे पहले कहा जा रहा था कि श्रेयस अय्यर को ये कमाल मिल सकती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. टीम इंडिया का पूर्व उप कप्तान ही मुंबई की कप्तानी करेगा. रहाणे की कप्तानी में ही मुंबई ने पिछले साल खिताब जीता था.

 

रहाणे एक साल से हैं टीम इंडिया से दूर

 

रहाणे पिछले एक साल से टीम इंडिया से दूर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्हें टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था.  इसके अलावा दलीप ट्रॉफी में भी उनका नाम नहीं था. श्रेयस अय्यर ने इस दौरान इंडिया डी की कप्तानी की. अजीत अगरकर सेलेक्शन कमिटी के हेड हैं और वो अब सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा से आगे बढ़ चुके हैं. इंग्लैंड सीरीज के दौरान टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर को भी ड्रॉप कर दिया था.

 

बता दें कि श्रेयस घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकते हैं. उन्होंने दलीप ट्रॉफी में छह पारियों में दो अर्धशतक बनाए. जहां तक ​​शेष भारतीय टीम की बात है तो मयंक अग्रवाल या ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया जा सकता है. मयंक ने दलीप ट्रॉफी में भारत ए की कप्तानी की और खिताब जीता. ऋतुराज की अगुआई वाली भारत सी उपविजेता रही. अभिमन्यु ईश्वरन के टीम में तीसरे सलामी बल्लेबाज होने की उम्मीद है.शेष भारत की टीम में रियान पराग, तिलक वर्मा, ईशान किशन, अंशुल कंबोज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. हनुमा विहारी की अगुआई वाली शेष भारत ने पिछले सीजन में ईरानी कप में सौराष्ट्र को हराकर खिताब जीता था.

 

ये भी पढ़ें:

शाकिब अल हसन बैटिंग में टोना-टोटका और ताबीज नहीं इस चीज की डोरी चबा रहे थे, बांग्लादेश की हार के बाद खुला राज

क्या रोहित शर्मा ने आकाश दीप को लगाई थी डांट, डेब्यू में नो बॉल पर विकेट मिलने के बाद गेंदबाज और कप्तान के बीच की बातचीत वायरल

चेन्नई टेस्ट में हार के बाद बांग्लादेशी ओपनर का बड़ा बयान, कहा- रोहित-विराट ने जो किया वही भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने भी किया, लेकिन…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share