Irani Cup: टीम इंडिया से निकाले गए खिलाड़ियों ने अर्धशतक ठोक मचाई धूम, रेस्ट ऑफ इंडिया के छक्के छुड़ाए

ईरानी कप 2024 के मुकाबले में मुंबई की तरफ से रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और सरफराज खान ने अर्धशतक लगाए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

मुंबई ने इस मुकाबले में म्हात्रे और मोहम्मद जुनैद खान को डेब्यू कराया.

मुंबई ने 3 विकेट पर 37 के स्कोर से 4 विकेट पर 237 का स्कोर पहले दिन बनाया.

ईरानी कप 2024 के मुकाबले में मुंबई ने रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ पहले दिन चार विकेट पर 237 रन का स्कोर बनाया. उसकी तरफ से अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और सरफराज खान ने अर्धशतक लगाए. इन तीनों के शानदार खेल के बूते रणजी ट्रॉफी विजेता मुंबई तीन विकेट पर 37 रन के मुश्किल हालात से निकलने में कामयाब रही. पिछले एक साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे रहाणे और सरफराज नाबाद हैं दोनों दूसरे दिन खेल को आगे बढ़ाएंगे. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से मुकेश कुमार सबसे कामयाब बॉलर रहे जिन्होंने तीन विकेट लिए. पहले दिन के खेल पर खराब रोशनी और गीली पिच का असर पड़ा जिससे पूरे 90 ओवर नहीं फेंके जा सके.

मुंबई टॉस हारकर बैटिंग के लिए उतरी और पृथ्वी शॉ केवल चार रन बनाने के बाद मुकेश की गेंद पर बोल्ड हो गए. देवदत्त पडिक्कल ने दूसरी स्लिप में उनका जबरदस्त कैच लपका. मुकेश ने मुंबई को दूसरा झटका दिया और हार्दिक तमोरे को खाता खोले बिना रवाना किया. डेब्यू कर रहे आयुष म्हात्रे ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 19 रन बनाने के बाद वे मुकेश के तीसरे शिकार बने. इस तरह मुंबई का टॉप ऑर्डर 37 रन के स्कोर पर पवेलियन में था.

ऐसे समय में कप्तान रहाणे और अय्यर ने मिलकर मोर्चा संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की. अय्यर ने तेजी से रन जुटाते हुए 80 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने छह चौके व दो छक्के लगाए.

रहाणे बने मुंबई के संकटमोचक

 

काउंटी क्रिकेट खेलकर लौटे रहाणे ने वहां से जारी अच्छी फॉर्म को जारी रखा और अर्धशतक लगाया. उन्होंने एक छोर थाम लिया और जोखिम नहीं उठाया. अय्यर को यश दयाल ने आउट कर रेस्ट ऑफ इंडिया को चौथी कामयाबी दिलाई. लेकिन रहाणे ने सरफराज के साथ मिलकर रेस्ट ऑफ इंडिया की वापसी की उम्मीदों को तगड़ा नुकसान पहुंचाया. दोनों अभी तक 98 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं. दिन का खेल खत्म होने तक रहाणे 197 गेंद में छह चौकों व एक छक्के से 86 रन बना चुके हैं. वहीं सरफराज 54 रन बनाकर नाबाद है. वे छह चौके लगा चुके हैं.

मुंबई ने इस मुकाबले में म्हात्रे और मोहम्मद जुनैद खान को डेब्यू कराया. मुशीर खान के सड़क हादसे में घायल होने के चलते म्हात्रे को जगह मिली. हालांकि सरफराज को टीम इंडिया से रिलीज किए जाने से मुंबई को मजबूती मिली.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share