टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन एक बार फिर फेल हुए हैं. इशान किशन ईरानी कप में सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं. इशान रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए मुंबई के खिलाफ लखनऊ के मैदान पर खेल रहे हैं. दोनों टीमों के बीच 5 दिनों तक ये मुकाबला खेला जाना है. ऐसे में इशान किशन सिर्फ 38 रन ही बना पाए और मुंबई के मोहित अवस्थी ने उन्हें आउट कर दिया. रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से 59वें ओवर में इशान आउट हुए.
ADVERTISEMENT
अभिमन्यु ईश्वरन और इशान किशन के बीच अच्छी साझेदारी चल रही थी. ईश्वरन सेट हो चुके थे वहीं इशान सेट होने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन तभी अवस्थी ने लेंथ गेंद डाली जो इशान से दूर गई. इशान ने इस गेंद पर बैकफुट पंच लगाने का सोचा लेकिन उनके बल्ले का किनारा लगकर गेंद मुंबई के विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तमोरे के हाथ में चली गई. तमोरे ने विकेट के पीछे आसान सा कैच लिया.
टेस्ट टीम में वापसी करने में लग सकता है और समय
बता दें कि आउट होने से पहले इशान किशन 38 रन बना चुके थे. इस दौरान उन्होंने कुल 5 चौके लगाए थे. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने धांसू शुरुआत की थी. लेकिन अच्छी शुरुआत के बावजूद वो इसे आगे नहीं बढ़ा पाए. इस तरह भारत की टेस्ट टीम में उनकी वापसी और मुश्किल लग रही है.
इंडिया बी के खिलाफ दलीप ट्रॉफी में शतक लगाने के बाद इशान किशन ने अब तक कुछ कमाल नहीं किया है. अब तक उन्होंने तीन मैचों में सिर्फ 60 रन ही बटोरे हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड सीरीज के लिए उनका चयन होना मुश्किल हो सकता है. ये भी हो सकता है कि टीम इंडिया ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत के साथ ही डटी रही.
रेस्ट ऑफ इंडिया की बात करें तो टीम ने 4 विकेट गंवा कुल 289 रन बना लिए हैं. टीम अभी भी मुंबई से 248 रन पीछे है. अभिमन्यु ईश्वरन अभी भी 151 रन पर नाबाद हैं. उनके साथ टीम के विकेटकीपर ध्रुव जुरेल 30 रन पर खेल रहे हैं.