Sarfaraz Khan : बांग्लादेश के सामने टीम इंडिया में जिसे नहीं मिला मौका, उसी ने इंडिया के खिलाफ सेंचुरी ठोक किया ये बड़ा कारनामा

सरफराज खान ने मोर्चा संभाले रखा और 149 गेंदों में फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 15वां शतक जमाया. सरफराज ने इस दौरान 14 चौके लगाए.

Profile

SportsTak

एक घरेलू क्रिकेट मैच में शतक जड़ने के बाद सरफराज खान

Sarfaraz Khan in Team India

Highlights:

Sarfaraz Khan Century : भारत और बांग्लादेश के बीच

Sarfaraz Khan Century : भारत और बांग्लादेश के बीच

Sarfaraz Khan Century : भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान बेंच में बैठे रहने वाले सरफराज खान का बल्ला जमकर गरजा. कानपुर टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया से अलग होने के बाद सरफराज खान ने लखनऊ के इकाना मैदान में बल्ले से फिर अपना दमखम दिखाया. रेस्ट ऑफ़ इंडिया के सामने मुंबई से खेलने वाले सरफराज ने 149 गेंदों में 14 चौके से शतक पूरा किया और अब घरेलू क्रिकेट में उनके नाम फिफ्टी से ज्यादा सेंचुरी हो गई है. सरफराज का ये फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 15वां शतक था जबकि उनके नाम 14 अर्धशतक दर्ज हैं. 


सरफराज ने ठोका 15वां शतक 

लखनऊ के इकाना मैदान में इरानी का कप के मुकाबले की शुरुआत रेस्ट ऑफ़ इंडिया और मुंबई के बीच एक अक्टूबर से हुई. इसके पहले दिन मुंबई ने चार विकेट पर 237 रन का स्कोर बनाया और अजिंक्य रहाणे (86 रन) व सरफराज खान (54) पहले दिन नाबाद रहने के बाद दूसरे दिन भी बल्लेबाजी करने उतरे.रहाणे हालांकि शतक से चूक गए और 234 गेंदों में सात चौके व एक छक्के से 97 रन बनाकर चलते बने. लेकिन सरफराज खान ने मोर्चा संभाले रखा और 149 गेंदों में फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 15वां शतक जमाया. सरफराज ने इस दौरान 14 चौके लगाए.

 

 


मजबूत स्थिति में मुंबई

वहीं मैच की बात करें तो मुंबई के लिए रहाणे और सरफराज के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 57 रनों की पारी से फिफ्टी जड़ी.जबकि खबर लिखे जाने तक सरफराज खान 103 रन पर और उनके साथ तनुश कोटियान 26 रन पर नाबाद खेल रहे थे. जिससे मुंबई ने पहली पारी में छह विकेट पर 338 रन का विशाल स्कोर बना लिया था. जबकि मुकेश कुमार ने रेस्ट ऑफ़ इंडिया के लिए सबसे अधिक चार विकेट अपने नाम कर रखे थे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share