Irani Cup , Shardul Thakur : लखनऊ के इकाना मैदान में रेस्ट ऑफ़ इंडिया और मुंबई के बीच ईरानी कप का मैच खेला जा रहा है. इसके दूसरे दिन बुखार के बावजूद मुंबई की टीम से शार्दुल ठाकुर बैटिंग करने उतरे.लेकिन 36 रन बनाने के बाद शार्दुल जब आउट हो गए तो उन्हें लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती भी होना पड़ा. शार्दुल ठाकुर का बुखार आने के चलते मलेरिया और डेंगू का टेस्ट हुआ और उनकी रिपोर्ट आना बाकी है. शार्दुल बुधवार की रात अस्पताल में ही रहे लेकिन ब्रहस्पतिवार यानि तीन अक्टूबर को वह मैदान में खेलने उतरेंगे या नहीं, इसकी अपडेट आना अभी बाकी है.
ADVERTISEMENT
बुखार के बावजूद बैटिंग करने आए शार्दुल ठाकुर
दरअसल, लखनऊ के मैदान में ईरानी कप का मुकाबला एक अक्टूबर से शुरू हुआ. जिसमें पहले ही दिन शार्दुल ठाकुर को हल्का सा बुखार था. लेकिन दूसरे दिन जब बैटिंग करने की बारी आई तो शार्दुल ठाकुर पीछे नहीं हटे और उन्होंने मुंबई के अपने साथी बल्लेबाज सरफराज खान के साथ करीब दो घंटे तक क्रीज पर बल्लेबाजी की और नौवें विकेट के लिए 73 रन की अहम साझेदारी निभाई. इस पारी के दौरान उनका बुखार और बढ़ गया, जिससे शार्दुल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
रात भर अस्पताल में रहे शार्दुल ठाकुर
बीसीसीआई के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बातचीत में बताया,
वह पूरे दिन अस्वस्थ महसूस कर रहे थे और उन्हें तेज बुखार था. यही कारण था कि वह देर से बल्लेबाजी करने आए. उन्हें कमजोरी महसूस हो रही थी और दवा लेने के बाद वह ड्रेसिंग रूम में ही सो गए. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने बैटिंग में आने का फैसला किया. हमने मलेरिया और डेंगू के लिए उनका ब्लड टेस्ट किया है और रिपोर्ट का इंतजार जारी है. तब तक उन्हें अस्पताल में ही रात बितानी पड़ी.
सरफराज खान ने ठोका दोहरा शतक
शार्दुल ठाकुर ने क्रिकेट के प्रति प्यार का बेजोड़ नमूना पेश किया और बुखार के बावजूद 59 गेंदों में चार चौके व एक छक्के से 36 रन की पारी खेली. इसी साल जून में पैर की सर्जरी के बाद शार्दुल का ये घरेलू क्रिकेट में पहला मैच था. पिछले सीजन रणजी ट्रॉफी में उनको चोट लगी थी लेकिन इसके बावजूद शार्दुल ने खेलना जारी रखा और मुंबई को ट्रॉफी दिलाई थी. मगर इस साल की शुरुआत में भारत के साउथ अफ्रीका दौरे पर उनकी चोट फिर से उबर आई थी. जिससे शार्दुल टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. वहीं मुंबई ने पहले खेलते हुए दूसरे दिन की समाप्ति तक 9 विकेट पर 536 रन का विशाल स्कोर बना लिया था. सरफराज खान उनके लिए 221 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं.