दो भाइयों ने मिलकर उड़ाई साउथ अफ्रीका की धज्जियां, बड़े ने सेंचुरी तो छोटे ने चार विकेट लेकर आयरलैंड को दिलाई ऐतिहासिक T20I जीत

IRE vs SA: अडायर भाईयों ने दम पर आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका को पहली बार टी20 मैच में हराकर इतिहास रच दिया है. 

Profile

किरण सिंह

रॉस अडायर ने लगाई सेंचुरी

रॉस अडायर ने लगाई सेंचुरी

Highlights:

आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका को टी20 मैच में हराया

आयरलैंड की साउथ अफ्रीका पर पहली टी20 जीत

दो भाइयों ने मिलकर आयरलैंड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 क्रिकेट में ऐतिहासिक जीत दिला दी है. रॉस अडायर और उनके छोटे भाई मार्क अडायर ने मिलकर अबू धाबी में खेली गई दो मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में आयरलैंड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 रन से जीत दिला दी. इसी के साथ सीरीज भी 1-1 से ड्रॉ हो गई है. अडायर भाईयों के दम पर आयरलैंड ने टी20 क्रिकेट में इतिहास में पहली बार साउथ अफ्रीका को हराया. 

 

टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बैटिंग करने उतरी आयरलैंड ने रॉस अडायर के तूफानी शतक के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 195 रन बनाए. रॉस ने 58 गेंदों में 100 रन बनाए. ये उनके करियर का पहला इंटरनेशनल शतक भी है. इस दौरान उन्‍होंने पांच चौके और 9 छक्‍के लगाए. उनके अलावा कप्‍तान पॉल स्‍टर्लिंग ने 31 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली. 

 

शतकवीर के छोटे भाई का कमाल

 

196 रन के जवाब में उतरी एडन मार्करम की अगुआई वाली साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत काफी अच्‍छी  हुई. रयान रिकेल्टन और रीजा हैंडरिक्‍स के बीच 50 रन की पार्टनरशिप हुई, जिसे ग्राहम हुमे ने तोड़ा. उन्‍होंने रेयान को 36 रन पर आउट करके साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया. इस झटके के बाद हैंडरिक्‍स और मैथ्‍यू ब्रीट्जके के बीच 71 रन की पार्टनरशिप हुई. इस पार्टनरशिप को 121 रन के स्‍कोर पर बेन व्‍हाइट ने हैंडरिक्‍स को आउट करके तोड़ा. हैंडरिक्‍स 51 रन पर पवेलियन लौटे. इस विकेट के बाद तो साउथ अफ्रीका की लय ही बिगड़ गई. 

 

कप्‍तान मार्करम 8 रन पर बोल्‍ड हुए. इसके बाद तो साउथ अफ्रीका पर मार्क अडायर का कहर टूटा और उन्‍होंने ग्राहम के साथ मिलकर साउथ अफ्रीकी टीम को 20 ओवर में 9 विकेट पर 185 रन पर ही रोक दिया. मैथ्‍यू को 51 रन पर आउट करके अडायर ने साउथ अफ्रीका की आखिरी उम्‍मीद भी तोड़ दी. मार्क अडायर ने 4 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट और ग्राहम ने 4 ओवर में 25 रन पर तीन विकेट लिए. मार्क अडायर के बड़े भाई रॉस प्‍लेयर ऑफ द  मैच रहे.

 

ये भी पढ़ें:

IND w vs WI W, Warm-up: पूजा वस्त्राकर के 3 विकेट और रोड्रिग्स के अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 20 रन से दी मात

IPL को लेकर BCCI के इस नए कदम से खुश हुआ भारतीय क्रिकेटर, कहा- पिछले दो सालों से यही तो बोल रहा था मैं

IND vs BAN: बांग्लादेश T20I टीम का ऐलान, भारत को हराने के लिए शामिल किए सालभर से बाहर चल रहे 3 खिलाड़ी, शाकिब अल हसन की छुट्टी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share