श्रीलंका ने अपने जिस विस्फोटक बल्लेबाज को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पूरी तरह से नजरअंदाज किया था, उसने बुधवार को लंका प्रीमियर लीग के चौथे मैच में गरदा उड़ा दिया. लीग में दांबुला सिक्सर्स की तरफ से खेलते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज कुसाल परेरा ने जाफना किंग्स के खिलाफ अपने टी20 करियर की पहली सेंचुरी लगा दी. उन्होंने 50 गेंदों में अपने सेंचुरी पूरी की. परेरा 52 गेंदों पर 102 रन बनाकर नाबाद रहे.
ADVERTISEMENT
इस दौरान उन्होंने 10 चौके और पांच छक्के लगाए. उन्होंने जाफना के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. ये लंका प्रीमियर लीग का सबसे तेज शतक है. उन्होंने बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बाबर ने पिछले साल 60 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी. टी20 वर्ल्ड कप में परेरा श्रीलंका की 15 सदस्यीय स्क्वॉड में जगह नहीं बना पाए थे, मगर अब उन्होंने मौका मिलते ही अपना दम दिखा दिया. पहले बैटिंग करने उतरी दांबुला सिक्सर्स ने दो विकेट पर 191 रन बनाए.
दांबुला की पारी
दांबुला की शुरुआत बेहद खराब रही थी और पहला विकेट दानुष्का गुनातिलका के रूप में 18 रन पर ही गिर गया. गुनातिलका महज 9 रन ही बना पाए. इसके बाद सलामी बल्लेबाज परेरा को नुवानीडु फर्नांडो का साथ मिला और दोनों ने मिलकर स्कोर को 126 रन तक पहुंच दिया. फर्नांडो 13.4 ओवर में 35 रन पर 40 रन बनाकर आउट हुए. फर्नांडो के बाद परेरा और मार्क चैपमैन ने अटूट पार्टरनशिप करके 20 ओवर में स्कोर को दो विकेट पर 191 रन तक पहुंचा दिया.
चैपमैन 23 गेंदों पर 33 रन बनाकर नाबाद रहे. परेरा ने श्रीलंका के लिए पिछला टी20 मैव में इसी साल फरवरी में अफगानिस्तान में खिलाफ खेला था, मगर इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से वो बीमार होने के कारण बाहर हो गए थे, मगर इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें