Legends League Schedule : गंभीर से लेकर अफरीदी, गेल और कैलिस तक, जानिए कब-कहां भिड़ेंगे क्रिकेट के लेजेंड्स, ये रहा पूरा शेड्यूल

कतर में जहा पिछले साल दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

कतर में जहा पिछले साल दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन हुआ था. उसी जगह अब भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर से लेकर क्रिस गेल, शहीद अफरीदी और साउथ अफ्रीका के धाकड़ खिलाड़ी जैक्स कैलिस तक गेंद और बल्ले से  धमाल मचाने को तैयार है. ये सभ खिलाड़ी लेजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) का हिस्सा है. जिसका आगाज 10 मार्च से कतर के वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस लीग में तीन टीमों के बीच कुल 8 मुकाबले खेले जाएंगे.

 

एलएलसी में पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी तीन टीमें इंडिया महाराजा, एशिया लॉयंस और वर्ल्ड जायंट्स खेलती हुईं नजर आएंगी. पिछला सीजन जहां भारत में खेला गया था. वहीं इस बार ये लीग कतर में खेली जाएगी. एलएलसी के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम को 8 बजे शुरू होंगे. ऐसे में चलिए जानते हैं एलएलसी के मैच कब और कहां खेले जाएंगे और इनकी तीन टीमों में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं.

 

लेजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) का शेड्यूल :-  


10 मार्च 2023- इंडिया महाराजा बनाम एशिया लॉयंस
11 मार्च 2023- इंडिया महाराजा बनाम वर्ल्ड जॉइंट्स
13 मार्च 2023- वर्ल्ड जॉइंट्स बनाम एशिया लॉयंस
14 मार्च 2023- इंडिया महाराजा बनाम एशिया लॉयंस
15 मार्च 2023- वर्ल्ड जॉइंट्स बनाम इंडिया महाराजा
16 मार्च 2023- वर्ल्ड जॉइंट्स बनाम एशिया लॉयंस
18 मार्च 2023- दूसरे नंबर की टीम बनाम तीसरे नंबर की टीम (एलिमिनेटर)
20 मार्च 2023- फाइनल- पहले नंबर की टीम बनाम एलिमिनेटर की विनर

 

इंडिया महाराजा: गौतम गंभीर (कप्तान), सुरेश रैना, मुरली विजय, मोहम्मद कैफ, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, मनविंदर बिसला, एस श्रीसंत, अशोक डिंडा, परविंदर अवाना, प्रवीण तांबे, हरभजन सिंह और प्रवीण कुमार.

 

एशिया लॉयंस : शाहिद अफरीदी (कप्तान), मुथैया मुरलीधरन, असगर अफगान, मिस्बाह-उल-हक, राजिन सालेह, अब्दुल रज्जाक, पारस खड़का, थिसारा परेरा, तिलकरत्ने दिलशान, उपुल थरंगा, अब्दुर रज्जाक, दिलहारा फर्नांडो, शोएब अख्तर, मोहम्मद हफीज , सोहेल तनवीर और मोहम्मद आमिर.

 

वर्ल्ड जायंट्स: आरोन फिंच (कप्तान), लेंडल सिमंस, ओऍन मोर्गन, रॉस टेलर, क्रिस गेल, हाशिम अमला, पॉल कॉलिंगवुड, केविन ओ'ब्रायन, शेन वॉटसन, एल्बी मोर्केल, जैक्स कैलिस, मोर्ने वैन विक, मोंटी पनेसर, मोर्ने मोर्कल और ब्रेट ली.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : 2 मैच में चोटिल, फिर शतक की दहाड़, भारत में शतक से खाता खोलने वाला छठा ऑस्ट्रेलियाई बना, खड़ा किया रनों का पहाड़

IND vs AUS : नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विराट कोहली ने रचा इतिहास, सचिन और गावस्कर के क्लब में हुए शामिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share