न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच माउंट माउंगानुई में पहला वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और आधी टीम 33 रन के अंदर ही आउट हो गई,मगर इसके बाद हैरी ब्रूक ने मैदान पर ऐसा गदर कि इंग्लैंड का जो स्कोर एक समय 33 रन पर पांच विकेट था, उसे उन्होंने 223 तक पहुंचा दिया. ब्रूक के रूप में इंग्लैंड को 35.2 ओवर में आखिरी झटका लगा.ब्रूक ने 101 गेंदों में 135 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 11 छक्के लगाए.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल का लगातार टॉस हारने को लेकर दिलचस्प खुलासा, कहा- मुझे घर वाले भी...
ब्रूक के नाम रिकॉर्ड
इस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. वह ऑयन मॉर्गन के बाद वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले इंग्लैंड के दूसरे कप्तान बन गए हैं. जबकि एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले इंग्लैंड के चौथे बल्लेबाज बन गए.
इंग्लैंड की ऐसी बिगड़ी हालत
चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और मैच की पहली ही गेंद पर जेमी स्मिथ का विकेट गिर गया, लेकिन जल्द ही हालात और बिगड़ गए. उनका स्कोर पहले 5/3, फिर 10/4, और फिर 33/5 हो गया. 56/6 के स्कोर पर ऐसा लग रहा था कि मेहमान टीम 100 रन से कम पर आउट हो जाएगी.
कुल 20 बाउंड्री
हालांकि इसके बाद ब्रूक क्रीज पर जम गए और उन्होंने 101 गेंदों पर 135 रन बनाए, जिसमें कुल 20 बाउंड्री लगाई. ब्रूक को जेमी ओवरटन (46) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने सातवें विकेट के लिए 87 रन जोड़े. उनके अलावा कोई भी अन्य अंग्रेजी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका. ओवरटन 143 के स्कोर पर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद ब्रूक और ज्यादा सतर्क हो गए.
लगातार तीन छक्के से शतक पूरा
ब्रूक आखिरी विकेट के लिए इनमें से 57 रन जोड़े और 82 गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़ते हुए अपना शतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने चार और छक्के लगाए, लेकिन मिचेल सैंटनर का सामना करने की कोशिश में वे चूक गए और इंग्लैंड 223 रन पर ढेर हो गया. यह ब्रूक का वनडे में दूसरा शतक था और वह एक ही वनडे पारी में 10 से ज्यादा छक्के लगाने वाले केवल दूसरे इंग्लैंड के कप्तान बन गए.
ADVERTISEMENT










