PAK vs SA: पाकिस्तान की घर में बेइज्जती, साउथ अफ्रीका ने साढ़े 3 दिन में 8 विकेट से पीटा, 18 साल बाद जीता टेस्ट

PAK vs SA: साउथ अफ्रीका ने अपने स्पिनर्स के दम पर पाकिस्तान को रावलपिंडी टेस्ट के चौथे दिन धूल चटा दी. उसने 2007 के बाद पहली बार पाकिस्तानी धरती पर टेस्ट जीता.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

south africa test team

Story Highlights:

साइमन हार्मर ने दूसरी पारी में छह विकेट लेते हुए पााकिस्तान को 138 पर ढेर किया.

साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 71 रन की बढ़त बनाई थी.

केशव महाराज ने इस टेस्ट में कुल नौ विकेट लिए और 30 रन भी बनाए.

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में आठ विकेट से हरा दिया. रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में एडन मार्करम की कप्तानी वाली टीम ने साढ़े तीन दिन के अंदर टेस्ट जीता. साउथ अफ्रीका ने साइमन हार्मर के छह विकेटों से पाकिस्तान को दूसरी पारी में 138 रन पर ढेर किया इससे उसे जीत के लिए 68 रन का लक्ष्य मिला. दो विकेट खोकर मेहमानों ने मैच अपने नाम कर लिया. यह साउथ अफ्रीका की पाकिस्तान में 2007 के बाद पहली टेस्ट जीत है. इस तरह से 18 साल का सूखा खत्म हो गया. साथ ही दो मैच की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. 

Virat Kohli Duck: कोहली लगातार दूसरे ODI में जीरो पर आउट, पहली बार ऐसा बुरा हाल

रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान की पहली पारी 333 रन तक चली थी. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 404 रन बनाए. एक समय उसका स्कोर सात विकेट पर 210 रन था. वहां से सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज और कगिसो रबाडा ने अहम रन जुटाते हुए साउथ अफ्रीका को पहली पारी की बढ़त दिला दी. जवाब में पाकिस्तान ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होन तक चार विकेट पर 94 रन बना लिए. लेकिन चौथे दिन की सुबह में उसने 42 रन में छह विकेट गंवा दिए. हार्मर ने 50 रन देकर छह तो महाराज ने दो शिकार किए. 

मार्करम के तूफानी खेल से साउथ अफ्रीका आसानी से लक्ष्य के पार

 

साउथ अफ्रीका ने जवाब में कप्तान मार्करम के 42 और रयान रिकल्टन के नाबाद 25 रन दम पर 12.3 ओवर में मैच जीत लिया. नोमान अली ने एक ही ओवर में मार्करम और ट्रिस्टन स्टब्स (0) को आउट किया लेकिन तब तक मैच हाथ से निकल चुका था.

स्पिन के दम पर साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को किया चित

 

साउथ अफ्रीका को लाहौर में खेले गए पहले टेस्ट में 93 रन से हार मिली थी, तब पाकिस्तान स्पिनर्स उस पर भारी पड़े थे. दूसरे टेस्ट में प्रोटीयाज टीम ने महाराज की वापसी का फायदा उठाया और स्पिन के दम पर ही जीत हासिल की. महाराज ने पहली पारी में सात विकेट लिए. साथ ही बल्लेबाजी में 30 रन का अहम योगदान दिया. उनके अलावा मुथुसामी ने पहली पारी में नाबाद 89 तो रबाडा ने 71 रन की पारी खेली. इससे साउथ अफ्रीका पहली पारी के आधार पर 71 रन की अहम बढ़त मिली जो आखिर में निर्णायक साबित हुई.

रिजवान ने शॉट खेलने के बाद बल्ले से गिराईं बेल्स फिर भी नॉट आउट, जानिए क्यों

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share