वेस्ट इंडीज ने सुपर ओवर में जीता दूसरा वनडे, स्पिनरों ने फेंके पूरे 50 ओवर तो बांग्लादेश को अंत में मिली हार

WI vs BAN :- वेस्ट इंडीज ने बांग्लादेश दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में स्पिनरों के मास्टर स्ट्रोक से सुपर ओवर में मैच जीता.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Bangladesh's captain Mehidy Hasan Miraz

बांग्लादेश के कप्तान मेहदी हसन मिराज

Story Highlights:

वेस्ट इंडीज ने बांग्लादेश को सुपर ओवर में हराया

वेस्ट इंडीज ने स्पिनर्स से कराए पूरे 50 ओवर

वेस्ट इंडीज ने बांग्लादेश दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में मास्टर स्ट्रोक खेला. जिसके चलते अंत में सुपर ओवर मे जाकर वेस्ट इंडीज ने बांग्लादेश को हराते हुए 1-1 से सीरीज बराबरी की दहलीज पर लाकर खड़ी कर दी. वेस्ट इंडीज ने इस मैच मे एक भी तेज गेंदबाज नहीं खिलाया बल्कि पांच स्पिनर्स से पूरे 50 ओवर गेंदबाजी कराई. इस तरह वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी तेज गेंदबाज ने एक भी ओवर पारी के दौरान नहीं फेंका. बांग्लादेश ने स्पिनर्स के सामने 213 रन बनाए और वेस्ट इंडीज की टीम भी इतने ही रन चेज करते समय बना सकी. इसके बाद सुपर ओवर में वेस्ट इंडीज ने 10 रन बनाए तो बांग्लादेश की तें 9 रन ही बना सकी और उसे एक रन के बरीक अंतर से मैच में हार झेलनी पड़ी.

बांग्लादेश ने पांच स्पिनर्स के सामने कितने रन बनाए ?

वेस्ट इंडीज की टीम पहले गेंदबाजी करने आई तो बांग्लादेश की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 103 पर ही पांच विकेट गिर चुके थे. इसके बाद अंत में कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 32 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे पूरी टीम ने 50 ओवर्स तक वेस्ट इंडीज के स्पिनरों का सामना करते हुए सात विकेट पर 213 रन बनाए. जबकि वेस्ट इंडीज के लिए सबसे अधिक तीन विकेट गुड़केश मोती ने झटके.

6 गेंद में 5 रन नहीं बना सकी वेस्ट इंडीज तो सुपर ओवर से हुआ फैसला

214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज की शुरुआत सही नहीं रही और उसके भी 103 पर 5 विकेट गिर चुके थे. कप्तान शे हॉप ने मोर्चा संभाले रखा लेकिन अंतिम ओवर में जब वेस्ट इंडीज को छह गेंद मे पांच रन चाहिए थे तो उनकी टीम के कप्तान हॉप नाबाद रहकर भी जीत नहीं दिला सके और वेस्ट इंडीज की टीम मैच को सुपर ओवर में लेकर चली गई. सुपर ओवर में फिर वेस्ट इंडीज ने पहले खेलते हुए 10 रन बनाए तो बांग्लादेश 9 रन ही बना सकी और उसे हार मिली. कप्तान हॉप वेस्ट इंडीज के लिए 67 गेंद में चार चौके से 53 रन बनाकर नाबाद रहे.

ये भी पढ़ें :- 

एशिया कप ट्रॉफी के विवाद पर मोहसिन नकवी ने BCCI के लेटर का दिया जवाब, कहा - ट्रॉफी भारत की है...

रोहित-विराट के फ्यूचर को लेकर रिकी पोंटिंग ने ठोका बड़ा दावा, कहा - इस सीरीज...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share