WTC Points Table : साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को दी मात तो भारत को फायदा, जानें अंकतालिका का हाल

WTC Points Table : पाकिस्तान दौरे पर साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज हार को टालते हुए रावलपिंडी टेस्ट मैच जीता, इसके चलते टीम इंडिया को बड़ा फायदा हुआ.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Aiden Markram, Shan Masood

शान मसूद और ऐडन मार्करम

Story Highlights:

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को बुरी तरह धोया

साउथ अफ्रीका की जीत से भारत को मिली राहत

पाकिस्तान दौरे पर साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज हार को टाल दिया. पहले टेस्ट मैच में हार के बाद साउथ अफ्रीका ने मजबूत वापसी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की. जिसके चलते पाकिस्तान को जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका मे नुकसान झेलना पड़ा तो भारत को फायदा हुआ.

साउथ अफ्रीका की जीत से भारत को कैसे फायदा ?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) के अंकतालिका मे रावलपिंडी टेस्ट मैच से पहले पाकिस्तान की टीम दूसरे पायदान पर थी. लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम ने उसको रावलपिंडी के मैदान मे जीत से दूर रखा. इसके चलते पाकिस्तान की टीम अब दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ 50 जीत प्रतिशत लेकर चौथे स्थान पर आ गई है. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम दो में एक जीत के साथ पांचवें स्थान पर जबकि टीम इंडिया फिर से तीसरे स्थान पर आ गई है.

सबसे टॉप पर कौन है ?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) की अंक तालिका के टॉप पर सबसे अधिक 100 जीत प्रतिशत लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम काबिज है. इसके बाद 66.67 जीत प्रतिशत के साथ श्रीलंका तो सात मैचों मे चार जीत, दो हार और एक ड्रॉ के साथ 61.90 जीत प्रतिशत लेकर भारतीय टीम तीसरे पायदान पर काबिज है. 

अब टीम इंडिया कब खेलेगी टेस्ट सीरीज ?

वहीं शुभमन गिल की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया की बात करें तो अभी तक उसे टेस्ट सीरीज में हार नहीं मिली है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2025-27 साइकिल मे गिल की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर सीरीज को ड्रॉ किया. इसके बाद वेस्ट इंडीज के सामने घर में 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती. अब टीम इंडिया अगली टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका के सामने नवंबर माह में घर में खेलते हुए नजर आएगी. इसका आगाज 14 नवंबर को कोलकाता टेस्ट से होगा.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS: हेजलवुड आगे टीम इंडिया नतमस्तक, डाला 14 साल का सबसे कंजूसी भरा स्पैल

IPL 2026: पंजाब ने इस दिग्गज को बनाया स्पिन कोच, राजस्थान से दिया था इस्तीफा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share