'बूढ़ा शेर अभी भी सबसे तेज', LLC में कैफ का कैच देख फैंस को याद आए पुराने दिन, 42 साल की उम्र में दिखाई रॉकेट जैसी रफ्तार, VIDEO

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ लगातार सुर्खियों में हैं. रिटायरमेट के बावजूद भी ये पूर्व क्रिकेटर अपने खेल के चलते खबरों में है. लीजेंड्स लीग क्रिकेट में रिटायर्ड क्रिकेटरों का जमावड़ा लगा हुआ है जहां इंडिया महाराज की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. लेकिन एशिया लायंस के खिलाफ मुकाबले में इंडिया महाराजा की तरफ से खेलते हुए मोहम्मद कैफ ने वो कमाल किया कि फैंस को पुराने दिनों की याद आ गई. कैफ जब टीम इंडिया का हिस्सा थे तब उन्हें सबसे बेस्ट फील्डर कहा जाता था. लेकिन 42 साल की उम्र में भी कैफ की तेजी में कोई कमी नहीं आई है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ लगातार सुर्खियों में हैं. रिटायरमेट के बावजूद भी ये पूर्व क्रिकेटर अपने खेल के चलते खबरों में है. लीजेंड्स लीग क्रिकेट में रिटायर्ड क्रिकेटरों का जमावड़ा लगा हुआ है जहां इंडिया महाराज की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. लेकिन एशिया लायंस के खिलाफ मुकाबले में इंडिया महाराजा की तरफ से खेलते हुए मोहम्मद कैफ ने वो कमाल किया कि फैंस को पुराने दिनों की याद आ गई. कैफ जब टीम इंडिया का हिस्सा थे तब उन्हें सबसे बेस्ट फील्डर कहा जाता था. लेकिन 42 साल की उम्र में भी कैफ की तेजी में कोई कमी नहीं आई है.

 

85 रन से इंडिया महाराज की हार


भारत महाराजा को लीजेंड्स लीग के फाइनल में पहुंचने के लिए एशिया लायंस को हराना था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. वर्ल्ड जायंट्स की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. ऐसे में एशिया ने इंडिया महाराजा के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए जिसमें थरंगा का बल्ला जमकर बोला. इस बल्लेबाज ने 31 गेंद पर अर्धशतक ठोका. वहीं मोहम्मद हफीज ने 38, असगर अफगान ने 34 रन की पारी खेली.

 

 

 

कैफ का अद्भुत कैच


थरंगा काफी खतरनाक लग रहे थे लेकिन 9वें ओवर में इस बल्लेबाज को प्रज्ञान ओझा ने अपनी गेंद पर फंसा डाला. उन्होंने छोटी गेंद फेंकी जिसे थंरगा ने कवर्स पर खेल डाला. हालांकि इस बीच मोहम्मद कैफ ने डाइव लगाकर एक हाथ से हैरतअंगेज कैच ले डाला और थरंगा को वापस पवेलियन जाना पड़ा. इस कैच को देख इंडिया महाराजा के खिलाड़ी तो हैरान हुए ही. वहीं लांयस की टीम के खिलाड़ी भी खुद की आंखों पर भरोसा नहीं कर पाए.

 

42 साल के इस पूर्व क्रिकेटर को उनके जमाने में सबसे फिट और सबसे तेज फील्डर माना जाता था. ऐसे में इंटनरनेशनल क्रिकेट में कैफ ने एक बार खुद को साबित कर दिया. मैच की बात करें तो लायंस के जरिए दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया महाराजा की टीम की तरफ से पहले विकेट के लिए गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा ने 47 रन जोड़े. हालांकि कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और पूरी टीम 106 रन पर आउट हो गई. इस तरह टीम ने 85 रन से मैच गंवा दिया. गंभीर ने 17 गेंद पर 32 रन ठोके. वहीं सोहेल तनवरी और अब्दुर रज्जाक ने 2-2 विकेट लिए.

 

ये भी पढ़ें:

NZ vs SL : केन विलियमसन के बराबर भी रन नहीं बना सके श्रीलंका के 11 बल्लेबाज, वेलिंग्टन टेस्ट में जीत से 8 कदम दूर न्यूजीलैंड

स्मिथ ने चीते की तरह छलांग लगाकर पंड्या का पकड़ा हैरतअंगेज कैच, रोहित- कोहली के उड़े होश, फैंस बोले- 'कैच ऑफ द सेंचुरी', VIDEO

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share