IND vs NZ : रचिन रवींद्र के शतक से न्यूजीलैंड ने 46 पर ढेर होने वाले भारत पर कसा शिकंजा, पहली पारी में 356 रनों की बनाई विशाल बढ़त

IND vs NZ : बेंगलुरु में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 46 रन पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने रचिन रवींद्र के शतक से पहली पारी में 402 रनों का विशाल कर बनाया.

Profile

Shubham Pandey

रचिन रवींद्र और टिम साउदी

रचिन रवींद्र और टिम साउदी

Highlights:

IND vs NZ : न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बनाए 402 रन

IND vs NZ : रचिन रवींद्र ने खेली शतकीय पारी

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु टेस्ट मैच का दूसरा दिन जहां टीम इंडिया के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा. वहीं तीसरे दिन भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने फिरकी से जादू दिखाया लेकिन न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र ने शतक से फिर पासा पलट दिया. रचिन रवींद्र (134) के भारत में ठोके गए पहले टेस्ट शतक और टिम साउदी (65) की जुझारू पारी से न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 46 रन पर समेटने के बाद पहली पारी में 402 रन बनाए. जिससे टीम इंडिया अभी मैच में न्यूजीलैंड से 356 रन पीछे है और अब दूसरी पारी में बल्लेबाज धमाकेदार प्रदर्शन करके मैच में वापसी करना चाहेगी. 


रचिन रवींद्र ने शतक से भारत को खदेड़ा 


बेंगलुरु टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया को 46 पर ढेर करने के बाद न्यूजीलैंड ने तीन विकेट पर 180 रन बना लिए थे. इसके बाद तीसरे दिन लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने पलटवार किया और सबसे पहले डैरिल मिचेल (18) को मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बनाया. सिराज के विकेट लेने के बाद रवींद्र जडेजा का जादू चला. जडेजा ने फिर ग्लेन फिलिप्स (14), मैट हेनरी (8) को भी सस्ते में पवेलियन की राह दिखाई. दूसरे छोर पर रचिन रवींद्र टिके रहे और उन्होंने तीसरे दिन 124 गेंद में 11 चौके व दो छक्के से भारत में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक जमाया. 

रवींद्र और साउदी ने रचा इतिहास 


रचिन रवींद्र और टिम साउदी के बीच आठवें विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी हुई. जिससे ये दोनों न्यूजीलैंड के पहले ऐसे बल्लेबाज बने, जिन्होंने भारत में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में आठवें विकेट के लिए 100 से अधिक रन की साझेदारी निभाई. 


न्यूजीलैंड ने बनाया 402 रन का विशाल टोटल 

इसके बाद साउदी 73 गेंदों में पांच चौके और चार छक्के से 65 रन की पारी खेली और सिराज ने उनको पवेलियन का रास्ता दिखाया. लेकिन रवींद्र ने खेलना जारी रखा और अंत तक 157 गेंदों में 13 चौके व चार छक्के से 134 रन बनाए. जिससे न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 402 रन का विशाल स्कोर बनाया. इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए दूसरे दिन 91 रन ओपनर डेवोन कॉनवे ने भी बनाए थे. अब न्यूजीलैंड की टीम मैच में 356 रन से आगे हो गई है. भारत के लिए पहली पारी में सबसे अधिक 3-3 विकेट रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने झटके. 
 

46 रन पर सिमट गई थी टीम इंडिया 


वहीं मैच में इससे पहले टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही और वह 46 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला उनपर काफी भारी पड़ा. भारत के लिए एक पारी में विराट कोहली और केएल राहुल सहित पांच बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए. जबकि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया का ये अपने घर में सबसे लोवेस्ट स्कोर भी रहा. न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में पांच विकेट हॉल मैट हेनरी ने तो चार विकेट विलियम ओरोर्के ने झटके.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share