IND vs NZ : ऋषभ पंत को लेकर टीम इंडिया पर भारी संकट! क्या दूसरी पारी में उनकी जगह ध्रुव जुरेल बैटिंग भी करेंगे? जानें ये बड़ा नियम

IND vs NZ : बेंगलुरु टेस्ट मैच में ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद उनकी जगह विकेटकीपिंग करने वाले ध्रुव जुरेल क्या बल्लेबाजी भी कर सकते हैं, आईसीसी का बड़ा नियम आया सामने.

Profile

Shubham Pandey

ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत

ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत

Highlights:

IND vs NZ, Rishabh Pant : ऋषभ पंत तीसरे दिन भी मैदान से गायब

IND vs NZ, Rishabh Pant : ध्रुव जुरेल ने संभाला विकेटकीपिंग का जिम्मा

IND vs NZ, Rishabh Pant : बेंगलुरु में खेले जाने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया पर दोहरी आफत आन पड़ी है. पहले तो टीम इंडिया दूसरे दिन 46 रन पर सिमट गई. इसके बाद ऋषभ पंत भी घुटने में गेंद लगने के चलते अभी तक मैदान में वापसी नहीं कर सके हैं. ऐसे में टीम इंडिया की टेंशन अब 46 पर आउट होने के बाद पंत के चोटिल होने से बढ़ गई है. उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग तो कर रहे हैं लेकिन क्या वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर सकेंगे. इसको लेकर जानते हैं कि आईसीसी का नियम क्या कहता है. 


क्या ध्रुव जुरेल कर सकेंगे पंत की जगह बैटिंग ? 


दरअसल, साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट के नियम में एक बड़ा बदलाव हुआ. इसके चलते अगर किसी टेस्ट मैच के दौरान विकेटकीपर चोटिल हो जाता है. तब अंपायर उसकी इंजरी को देखते हुए एक सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी को मैदान में आने की अनुमति देता है. इस नियम के चलते ही पंत की जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं. लेकिन सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी एक कप्तान और गेंदबाज की भूमिका नहीं निभा सकता है. वह सिर्फ विकेटकीपर की ही भूमिका निभा सकता है. जिसके चलते भारत की दूसरी पारी तक पंत अगर फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह ध्रुव जुरेल बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं. 


ऋषभ पंत की चोट से बढ़ी टेंशन  


वहीं ऋषभ पंत की बात करें तो जब न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही थी. तभी दूसरे दिन पारी के 37वें ओवर में रवींद्र जडेजा की एक गेंद नीचे रही और सीधा जाकर पंत के घुटने में लगी. इसके बाद पंत थोड़ा असहज नजर आए और वह मैदान से बाहर चले गए. तबसे लेकर अभी तक तीसरे दिन में भी ध्रुव जुरेल ही विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं. पंत को उसी घुटने में चोट लगी है. जिसकी साल 2022 के अंत में होने वाले कार एक्सीडेंट के बाद उन्होंने सर्जरी करवाई थी. इस सर्जरी के चलते पंत करीब एक साल बाद प्रोफेशनल क्रिकेट में लौटे थे, लेकिन अब उनकी इंजरी से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है. क्योंकि न्यूजीलैंड के सामने तीन टेस्ट मैचों के बाद भारत को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी जाना है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share