IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के मैदान में होने वाले पहले टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश से धुल गया. इसके बाद दूसरा दिन टीम इंडिया के लिए काफी खराब रहा और पूरी टीम सिर्फ 46 रनों पर ढेर हो गई. जिसमें आठ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली नौ गेंद में खाता भी नहीं खोल सके और कीवी तेज गेंदबाज विलियम ओरोर्के का शिकार बन गए. जिस पर विलियम ने अब विराट कोहली का विकेट लेने के बाद बड़े राज से पर्दा उठाया.
ADVERTISEMENT
विलियम ने बताया कोहली को आउट करने का प्लान
बेंगलुरु टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली का विकेट लेने के बाद विलियम ओरोर्के ने कहा,
मेरे ख्याल से जिस तरह से मेरी गेंद अंदर की तरफ जा रही थी. उससे लेग गली कभी न कभी काम आने वाली थी. हमने उनके सामने अटैकिंग प्लान बनाया था. हम भाग्यशाली हैं कि उनका विकेट जल्दी मिला. क्योंकि जो गेंद मैंने उनको फेंकी थी वो इतनी परफेक्ट नहीं थी. मैं जहां फेंकना चाह रहा था. गेंद वहां पर नहीं गई थी. इसके बावजूद विकेट मिला और मुझे काफी ख़ुशी है.
विलियम ने कोहली का कैसे किया शिकार ?
टीम इंडिया जब बल्लेबाजी कर रही थी. तभी पारी के नौवें ओवर में गेंदबाजी करने वाले विलियम ने विराट कोहली को उछाल के साथ अंदर आती गेंद पर चकमा दिया. जिसे कोहली भांप नहीं सके और उनके ग्लव्स में लगने के बाद गेंद लेग गली की तरफ गई. जहां पर तैनात ग्लेन फिलिप्स ने शानदार कैच लपका. इस तरह कोहली टेस्ट क्रिकेट में साल 2021 के बाद पहली बार शून्य पर आउट हुए. वहीं टीम इंडिया की बात करें तो उनके लिए कोई भी बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक सका और पूरी टीम 46 रन पर ही ढेर हो गई. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहले दिन के अंत तक 134 रन की बढ़त बना ली थी.
- IND vs NZ : ऋषभ पंत को लेकर टीम इंडिया पर भारी संकट! क्या दूसरी पारी में उनकी जगह ध्रुव जुरेल बैटिंग भी करेंगे? जानें ये बड़ा नियम
- बड़ी खबर : ऋषभ पंत की चोट पर BCCI ने दी डराने वाली अपडेट, एक्सीडेंट वाली इंजरी फिर से...
- IND vs NZ : 'चलाओ तलवार', 46 रन पर न्यूजीलैंड के सामने ढेर होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पत्रकारों से क्यों कहा ऐसा ?