SL vs WI : मेंडिस और परेरा के धमाके से श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से रौंदकर रचा इतिहास, पहली बार जीती T20I सीरीज

SL vs WI : श्रीलंका ने अपने घर में वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 मैच में 9 विकेट से हराने के साथ पहली बार कैरेबियाई टीम के सामने टी20 सीरीज में हासिल की जीत.

Profile

Shubham Pandey

वेस्टइंडीज के सामने जीत दर्ज करने के बाद उनके कप्तान रोवमैन पॉवेल से हाथ मिलाते कुसल मेंडिस

रोवमैन पॉवेल, कुसल मेंडिस

Highlights:

SL vs WI : श्रीलंका ने जीती सीरीज

SL vs WI : पहली बार वेस्टइंडीज को धोया

SL vs WI : श्रीलंकाई टीम ने अपने घर में वेस्टइंडीज को जैसे ही तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 9 विकेट से रौंदा. इसके साथ ही श्रीलंका की टीम ने दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज के सामने पहली बार किसी टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. इससे पहले अभी तक श्रीलंका की टीम वेस्टइंडीज को  बाइलेटरल टी20 सीरीज में मात नहीं दे सकी थी. दांबुला में खेले जाने वाले तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 162 रन बनाए थे. इसके जवाब में कुसल मेंडिस (68) और कुसल परेरा (55) की धमाकेदार फिफ्टी से श्रीलंका ने 18 ओवर में ही एक विकेट पर 166 रन बनाकर 9 विकेट की बड़ी जीत से सीरीज भी अपने नाम कर ली. 

162 रन ही बना सकी वेस्टइंडीज 


दांबुला के मैदान में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में कैरेबियाई टीम की शुरुआत खराब रही और 62 रन के स्कोर तक 5 विकेट गिर चुके थे. तभी कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 27 गेंद में एक चौके और तीन छक्के से 37 रन जबकि गुडाकेश मोती ने 15 गेंद में एक चौके व तीन छक्के से 32 रन बनाए. जिससे वेस्टइंडीज की टीम ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 162 रन का टोटल बनाया. 

मेंडिस और परेरा ने ठोकी दमदार फिफ्टी 


163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने 60 रनों की दमदार शुरुआत दिलाई. तभी निसांका 22 गेंदों में सात चौके और एक छक्के से 39 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए कुसल परेरा ने मेंडिस का पूरा साथ निभाया. मेंडिस और परेरा के बीच दूसरे विकेट के लिए 106 रनों की अजेय साझेदारी हुई. जिसमें 50 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्के से 68 रन बनाकर मेंडिस नाबाद रहे तो परेरा ने भी 36 गेंदों में 7 चौके से 55 रन की नाबाद पारी खेलकर मैच जिता दिया. श्रीलंका ने सिर्फ 18 ओवरों में आसानी से एक विकेट पर 166 रन बनाकर 9 विकेट से मैच के साथ सीरीज को अपने नाम कर लिया. अब वेस्टइंडीज की टीम श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी.

ये भी पढ़ें: 

PAK vs ENG: खराब फील्डिंग ने इंग्लैंड को डुबोया, पाकिस्तान को जीत के लिए चाहिए 8 विकेट, 36 रन पर अंग्रेजों के गिरे 2 विकेट

टीम इंडिया के 46 रन पर सिमटने के बाद दर्द में हैं रोहित शर्मा, सामने आकर कहीं दिल की बात, बोले- साल में एक या दो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share