रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत की चोट पर दी बड़ी अपडेट, कहा-सूजन आ गई है, सर्जरी वाला ही घुटना...

रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत की चोट की गंभीरता बताते हुए कहा कि उन्‍हें उसी घुटने में चोट लगी है, जिसकी उनकी सर्जरी हुई थी.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

चोट लगने के बाद मैदान से बाहर जाते ऋषभ पं

Highlights:

बेंगलुरु टेस्‍ट में ऋषभ पंत के घुटने पर चोट लग गई

ऋषभ पंत लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्‍ट के दूसरे दिन भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए. दाएं घुटने पर गेंद लगने के बाद वो लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए. जिसके बाद ध्रुव जुरेल ने दिन का खेल होने तक विकेटकीपिंग की जिम्‍मेदारी संभाली. दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने के बाद भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने पंत की चोट को लेकर बड़ी अपडेट दी है. उन्‍होंने बताया कि पंत की चोट कितनी गंभीर है.

रोहित ने बताया कि पंत को उसी घुटने पर चोट लगी है, जिसकी सर्जरी हुई थी. दरअसल दिसंबर 2022 में पंत कार एक्‍सीडेंट में बुरी तरह से घायल हो गए थे, जिसमें उनके दाएं घुटने में काफी चोटें आई थी. उनके घुटने की सर्जरी भी हुई थी, जिसके करीब एक साल बाद उन्‍होंने मैदान पर वापसी की थी. वो धीरे-धीरे अपने पुराने अंदाज में लौट रहे थे, मगर बेंगलुरु में उनके उसी घुटने पर चोट लगने के बाद हर किसी की टेंशन बढ़ गई है. 

रोहित ने दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में पंत की चोट पर बात की. उन्‍होंने कहा- 

उसके घुटने में सूजन आ गई है. ये वही घुटना है, जिस पर उसकी सर्जरी हुई थी. हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते. उम्मीद है कि वो इस मैच में वापस आ जाएंगे. 

रोहित ने साथ ही कहा कि टीम पंत की वापसी को लेकर सतर्क रहेगी और उन्हें उम्मीद है कि वो इस मैच में फिर से मैदान पर उतरेंगे. पंत की अनुपस्थिति भारतीय टीम के लिए एक झटका है. खासकर तब जबभारत की पहली पारी 46 रन पर सिमट गई, जिसमें उन्‍होंने सबसे ज्‍यादा 20 रन बनाए.

कब लगी ऋषभ पंत को चोट? 

पंत को न्‍यूजीलैंड की पारी के 37वें ओवर की आखिरी गेंद पर चोट लगी. रवींद्र जडेजा के ओवर आखिरी गेंद पर डेवॉन कॉनवे चकमा खा गए.  गेंद ऑफ स्टंप को छूती हुई पंत के घुटने पर लगी. गेंद लगते ही वो दर्द से तड़प उठे. जब फिजियो उनके घुटने की जांच कर रहे थे तो पंत मैदान पर लेटे हुए थे. तब भी वो दर्द से तड़पते हुए नजर आए. 

 

ये भी पढ़ें:

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share