ऋषभ पंत को बेंगलुरु टेस्ट में लगी गंभीर चोट, लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए, इस खिलाड़ी ने संभाली विकेटकीपिंग

Rishabh Pant Injury Updates: ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करते हुए बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं. वो लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए.

Profile

किरण सिंह

ऋषभ पंत चोटिल

ऋषभ पंत चोटिल

Highlights:

ऋषभ पंत बेंगलुरु टेस्‍ट में चोटिल

ध्रुव जुरेल ने संभाली विकेटकीपिंग की जिम्‍मेदारी

Rishabh Pant Injury Updates: भारत को बेंगलुरु टेस्‍ट की पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट होने के बाद एक और झटका लगा है. ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करते हुए बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं. वो लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए. पंत के मैदान से बाहर जाने पर ध्रुव जुरेल मैदान पर उतरे और विकेटकीपिंग की जिम्‍मेदारी संभाली. पंत को न्‍यूजीलैंड की पारी के 37वें ओवर की आखिरी गेंद पर चोट लगी. 

बात रवींद्र जडेजा के ओवर की है, जब ओवर की आखिरी गेंद पर डेवॉन कॉनवे चकमा खा गए और गेंद लगभग ऑफ स्टंप को छूती हुई पंत के दाएं घुटने के किनारे जा लगी. गेंद लगते ही भारतीय स्‍टार दर्द से कराह उठा. वो इसके बाद काफी दर्द में नजर आए. फिजियो जब उनके घुटने की जांच कर रहे थे तो पंत मैदान पर लेटे हुए थे और दर्द से तड़प रहे थे. इसके बाद उन्‍हें मैदान से बाहर ले जाया गया.

पंत के घुटने की हुई थी सर्जरी

पंत की चोट कितनी गंभीर है, इस पर अभी कोई अपडेट नहीं आया है, मगर उनकी चोट ने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है, क्‍योंकि गेंद उनके उसी घुटने पर लगी, जो साल 2022 में कार एक्‍सीडेंट के दौरान बुरी तरह से फैक्‍चर हो गया था. पंत को घुटने की सर्जरी से भी गुजरना पड़ा था. घुटने की गंभीर चोट के कारण वो काफी समय तक बिना सहारे के अपने पैरों पर खड़े भी नहीं हो पाए थे. पंत ने गंभीर एक्‍सीडेंट के बाद इसी साल मैदान पर वापसी की थी. 
 
बेंगलुरु टेस्‍ट में भारत की पहली पारी में सबसे ज्‍यादा रन पंत के ही बल्‍ले से निकले थे. उन्‍होंने 49 गेंदों पर सबसे ज्‍यादा 20 रन बनाए थे. उनके अलावा कोई बल्‍लेबाज नहीं पाया. रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल, सरफराज खान जब फ्लॉप रहे. कोहली समेत पांच बल्‍लेबाज तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे. जीरो पर आउट होने वाले बल्‍लेबाजों के कोहली के अलावा सरफराज, राहुल, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन हैं. 

ये भी पढ़ें:

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share