IND vs NZ : शुभमन गिल की पुणे टेस्ट में वापसी होगी या नहीं? गौतम गंभीर ने टीम इंडिया की Playing XI पर दी बड़ी अपडेट

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे के मैदान में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की Playing XI में शुभमन गिल की वापसी होगी या नहीं, गौतम गंभीर ने दी बड़ी अपडेट.

Profile

SportsTak

शुभमन गिल

शुभमन गिल

Highlights:

IND vs NZ, Shubman Gill : शुभमन गिल पुणे में खेलंगे या नहीं ?

IND vs NZ, Shubman Gill : गौतम गंभीर ने दी बड़ी अपडेट

IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को बेंगलुरु के मैदान में हार का सामना करना पड़ा. इस टेस्ट मैच से नंबर तीन पर खेलने वाले भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल चोट के चलते खेल नहीं सके थे. लेकिन जैसे ही टीम इंडिया को बेंगलुरु में हार मिली तो गिल बल्ला लेकर मैदान के पीछे बैटिंग प्रैक्टिस करते भी नजर आए थे. अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने शुभमन गिल और टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (Team India Playing XI) पर बड़ी अपडेट दी है. 

शुभमन गिल पर गंभीर ने दी बड़ी अपडेट 

गौतम गंभीर ने शुभमन गिल को लेकर पुणे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, 

वह पिछले मैच में चोटिल था और अब शानदार टच में नजर आ रहा है. हमने अभी तक प्लेइंग इलेवन का फैसला नहीं किया है. हम कल (यानि मैच वाले दिन 24 अक्टूबर) ही इसके बारे में फैसला करेंगे कि टीम के लिया क्या सही है. 


केएल राहुल और सरफराज खान पर संकट 


गौतम गंभीर के इस बयान से साफ़ है कि शुभमन गिल अब पूरी तरह से फिट होकर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में वापसी को तैयार हैं. लेकिन उनको अगर पुणे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है. तब केएल राहुल या सरफराज खान में से किसी एक बल्लेबाज को बाहर बैठना होगा. इसमें केएल राहुल का नाम आगे आता नजर आ रहा है क्योंकि वापसी करने के बाद से वह अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं. जबकि सरफराज खान ने बेंगलुरु के मैदान में 150 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे के मैदान में 24 अक्टूबर से खेला जाएगा. इसके लिए ऋषभ पंत की पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. 

ये भी पढे़ं

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share