विराट कोहली ने पुणे टेस्ट में खेली थी नाबाद 254 रनों की पारी, केएल राहुल का हाल भी जान लीजिए

विराट कोहली का रिकॉर्ड पुणे के मैदान पर शानदार रहा है. कोहली ने तीन पारी में कुल 267 रन बनाए हैं. जबकि राहुल ने एक मैच की दो पारियों में 74 रन बनाए हैं.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

India's Virat Kohli (2L), Yashasvi Jaiswal (2R), KL Rahul (R) and Dhruv Jurel (L) attend a practice session ahead of their second Test cricket match against New Zealand

Highlights:

विराट कोहली ने पुणे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की है

विराट के नाम इस मैदान पर खेले गए दो टेस्ट में कुल 267 रन बनाए हैं

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत ने अब तक पुणे के मैदान पर दो टेस्ट खेले हैं. ऐसे में पहली बार ऐसा हो रहा है जब न्यूजीलैंड की टीम इस मैदान पर खेल रही है. सबसे पहला मैच पुणे में साल 2017 में खेला गया था. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रनों से हराया था. 

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैदान पर दूसरा मैच साल 2019 में खेला था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने एक मैच और 137 रन से मुकाबला जीता था. विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था. 

पुणे के मैदान पर कैसा रहा है विराट का प्रदर्शन?


बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के दौरान भारत ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट गंवा 601 रन पर घोषित कर दी थी. ऐसे में रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए थे. लेकिन मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने 138 रन की साझेदारी की. इसके बाद कोहली आए और उन्होंने 336 गेंदों पर 254 रन ठोक दिए. अपनी पारी में विराट ने 33 चौके और दो छक्के लगाए हैं. 

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 13 रन बनाकर आउट हो गए थे. ऐसे में कोहली ने पुणे के मैदान पर दो टेस्ट मैचों की तीन पारी में कुल  267 रन ठोके हैं. इस दौरान विराट की औसत 133.50 की रही है. 

कैसा था केएल राहुल का प्रदर्शन?

वहीं केएल राहुल के प्रदर्शन की बात करें तो इस बल्लेबाज ने सिर्फ एक मैच इस मैदान पर खेला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राहुल ने पहली पारी में 64 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में वो 10 रन बनाकर lbw आउट हो गए थे. ऐसे में राहुल को इस बार कुछ अलग करना होगा क्योंकि फिलहाल को खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें:

पुणे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड को मिली बड़ी राहत, टीम इंडिया कहीं गंवा तो नहीं देगी सीरीज

PAK vs ENG: इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के लिए पाकिस्‍तान की प्‍लेइंग XI का ऐलान, PCB ने इन 11 खिलाड़ियों को चुना
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share